आदित्य रॉय कपूर इंडस्ट्री में अपने कूल एटीट्यूड के लिए जाने जाते हैं. वीजे से फिल्म एक्टर तक का सफर तय कर चुके आदित्य फिल्मो के साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराते रहे हैं. हाल ही में उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे झूले पर मस्ती करते हुए नजर आए. आदित्य दरअसल मिलाप जावेरी के बर्थ डे पर मौजूद थे और इसके अलावा इस पोस्ट में नोरा फतेही को भी देखा जा सकता है. फैंस के बीच आदित्य का ये पोस्ट वायरल हो रहा है.
कई फिल्मों में काम कर रहे हैं आदित्य
वर्कफ्रंट की बात करें तो आदित्य की कुछ समय पहले फिल्म मलंग रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी और कुणाल खेमू जैसे सितारे नजर आए थे. इस फिल्म के अलावा उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं.
आदित्य फिल्म लूडो में काम कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु कर रहे हैं. इस फिल्म में शहरी परिवेश में रहने वाले कुछ लोगों की कहानियों को दिखाया जाएगा. ये पहली बार होगा जब अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, फातिमा सना शेख, आदित्य रॉय कपूर एक साथ काम कर रहे हैं. माना जा रहा है कि ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज हो सकती है.
इसके अलावा आदित्य महेश भट्ट की फिल्म सड़क 2 का भी हिस्सा हैं. इस फिल्म में वे पूजा भट्ट, आलिया भट्ट और संजय दत्त के साथ नजर आएंगे. इस फिल्म के साथ ही आदित्य रॉय कपूर पहली बार महेश भट्ट के निर्देशन में काम करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, आदित्य जॉन अब्राहम मोहित सूरी की अगली फिल्म एक विलेन 2 में भी काम कर सकते हैं. इससे पहले मोहित ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख के साथ एक विलेन का निर्देशन किया था. माना जा रहा है कि ये फिल्म एक विलेन का सीक्वल नहीं होगी.
aajtak.in