आदित्य पंचोली के बयान से दुखी पत्नी जरीना ने घर छोड़ा

कंगना रनोट और आदित्य पंचौली का नाम एक बार फिर जोड़ा जा रहा है जिसके बाद आदित्य पंचौली की पत्नी जरीना वहाब ने उनका घर छोड़ दिया है...

Advertisement
आदित्य पंचोली और जरीना वहाब आदित्य पंचोली और जरीना वहाब

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

कंगना रनोट को लेकर अध्ययन सुमन के विवादित इंटरव्यू के बाद बॉलीवुड में यह मुद्दा और भी गरमा गया है. इसी कड़ी में हाल ही में एक और मामला सामने आया है. कंगना रनोट को लेकर अध्ययन ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं और उन्होंने इस विवाद में आदित्य पंचौली का नाम लेते हुए कहा कि जब कंगना उनके साथ थी आदित्य ने उन्हें धमकाया भी था.

Advertisement

इस बयान के बाद मामला तब बिगड़ गया जब हाल ही में 'बागी' फिल्म की स्क्रीनिंग में आदित्य से उनके और कंगना के रिश्ते को लेकर अध्ययन सुमन के बयान के बारे में पूछा गया तो आदित्य ने कहा कि कौन है वो? किसके बारे में बात कर रहे हो? उसको लेकर आ रे तू? इस विवाद के बाद आदित्य की पत्नी और अदाकारा जरीना वहाब अपनी बेटी सना को लेकर घर छोड़कर चली गई हैं.

बाद में आदित्य पंचौली ने सफाई देते हुए कहा कि जब उनसे सवाल पूछा गया तो उनके चेहेरे पर लाइट पड़ रही थी और वह बात उन्होंने उस लाइट मैन के लिए कही थी ना कि अध्ययन सुमन के लिए. अब बात जो भी रही हो लेकिन मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक आदित्य पंचौली और कंगना का रिश्ता तो था और पहले भी जरीना वहाब की आदित्य से अलग रहने की खबरें सामने आईं थीं.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement