लालबागचा राजा के दर्शन को पहुंचीं अदा शर्मा, भीड़ ने गाड़ी को घेरा

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा हाल ही में लालबागजा राजा के दर्शन करने पहुंचीं. कमांडो 2 और 1920 जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस अदा शर्मा को यहां उनके चाहने वालों ने घेर लिया.

Advertisement
अदा शर्मा अदा शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा हाल ही में लालबागजा राजा के दर्शन करने पहुंचीं. कमांडो 2 और 1920 जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस अदा शर्मा को यहां उनके चाहने वालों ने घेर लिया. अदा शर्मा ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें उनके फैन्स ने उनकी गाड़ी को बुरी तरह घेरा हुआ और वे मोबाइल कैमरा से उनको रिकॉर्ड करने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

पारंपरिक कपड़ों में सजी-धजी अदा अपने फैन्स की तरफ वेव कर रही हैं. अदा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "I love you too" अदा ने इंस्टाग्राम पर भी एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कमांडर दीपचंद के साथ नजर आ रही हैं. वीडियो में दीपक व्हीलचेयर पर बैठे दिख रहे हैं और अदा उनके बगल में जमीन पर बैठी हैं.

अदा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "भगवान गणेश से मिलने गई थी, लेकिन ईश्वर को बाहर भी बैठे देखा." उन्होंने लिखा, "कल मुझे और मेरी टीम को गणेश मंडल ने आमंत्रित किया था. सुरक्षा कारणों से हम भीतर नहीं जा सके और मैं बाहर रियल लाइफ कमांडर दीपचंद से मिली. उनके चेहरे पर मुस्कान और आंखों में चमक थी."

"उन्होंने कहा कि वह फिल्म कमांडो 2 देख चुके हैं और कमांडो 3 का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह मेरे साथ तस्वीर खिंचवाना चाहते हैं और ये सुनकर मुझे बहुत लकी फील हुआ." इस वीडियो को 5 घंटे के भीतर 1 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और लाइक किया है. वीडियो के साथ अदा शर्मा ने ये भी बताया कि नायक दीपचंद ने 1999 के करगिल युद्ध में अपने दोनों पैर और एक हाथ गंवा दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement