आसिम रियाज से कब मिलेंगी रश्मि देसाई? एक्ट्रेस बोलीं- उन्हें डिस्टर्ब नहीं करना चाहती

रश्मि आसिम के अलावा उनके भाई उमर रियाज संग भी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. फैंस ने रश्मि का नाम उमर के साथ जोड़ा था. हैशटैग UmRash को ट्रेंड कराया था. कई फैंस ने रश्मि को कहा था कि वे उमर से शादी कर लें. लेकिन रश्मि ने उमर को हमेशा अपना अच्छा दोस्त ही बताया है.

Advertisement
रश्मि देसाई रश्मि देसाई

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

बिग बॉस 13 में रश्मि देसाई और आसिम रियाज के बीच अच्छा बॉन्ड दिखा था. बिग बॉस खत्म होने के बाद उन्होंने साथ में पार्टी की थी. हाल ही में इंस्टा लाइव में रश्मि ने आसिम से मिलने के प्लान के बारे में बताया.

आसिम के कब मिलेंगी रश्मि देसाई?

दरअसल, इंस्टा पर लाइव चैट करते हुए एक फैन ने रश्मि देसाई से पूछा कि वे आसिम रियाज से दोबारा कब मिलने वाली हैं? जवाब में रश्मि ने कहा- अभी आसिम रियाज अपनी जिंदगी के खूबसूरत स्पेस में हैं. इसलिए मैं उन्हें डिस्टर्ब नहीं करना चाहती हूं. वैसे मैं अपने दोस्तों के बारे में बात करते हुए ज्यादा सहज महसूस नहीं करती हूं. इस समय तो हर कोई अपनी जिंदगी में बिजी है. मैं किसी को डिस्टर्ब करना सही नहीं समझती. लेकिन हां, जब आसिम रियाज वापस आएंगे तो मैं उनसे जरूर मिलना चाहूंगी.

Advertisement

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के प्रोड्यूसर राजन शाही के पिता का निधन

रश्मि देसाई का कंफेशन सुनकर फैंस काफी खुश हुए. उन्हें इंतजार है कि कब आसिम संग उनकी मुलाकात को दोबारा से देख सके. बता दें, रश्मि आसिम के अलावा उनके भाई उमर रियाज संग भी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. फैंस ने रश्मि का नाम उमर के साथ जोड़ा था. #UmRash को ट्रेंड कराया था. कई फैंस ने रश्मि को कहा था कि वे उमर से शादी कर लें.

क्या लॉकडाउन में दिशा पाटनी संग रह रहे टाइगर श्रॉफ? बहन कृष्णा ने बताया सच

लेकिन रश्मि ने उमर को हमेशा अपना अच्छा दोस्त ही बताया है. बता दें, बिग बॉस 13 से निकलने के बाद रश्मि देसाई के करियर को नया ट्रैक मिला है. रश्मि देसाई स्क्रीन पर पहली बार सुपरनैचुरल शो कर रही हैं. वे सीरियल नागिन में शलाखा का रोल प्ले कर रही हैं. नागिन 4 में रश्मि के आने से शो को अच्छी टीआरपी मिल रही है. फिलहाल लॉकडाउन की वजह से शो की शूटिंग बंद पड़ी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement