बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे पॉवरपैक परफॉर्मर हैं और इनके फैन्स की लिस्ट भी काफी लंबी है. लेकिन ये नहीं जानते होंगे कि राधिका बॉलीवुड के बादशाह यानि कि सुपरस्टार शाहरुख खान की फैन हैं.
जानें क्यों फिल्माया गया था 'पार्च्ड' में न्यूड सीन
हाल में एक फैशन शो के दौरान राधिका ने कहा कि मुझे शाहरुख हमेशा से पसंद हैं. उनका अंदाज साधारण है पर जबरदस्त है. वह शानदार हैं.
शाहरुख की सेल्फी में दिखी ये लड़की, लोग हुए दीवाने...
अन्य कलाकारों के बारे में पूछे जाने पर राधिका ने कहा कि रणबीर कपूर भी अच्छे हैं और मुझे रणवीर सिंह भी पसंद हैं. एक्ट्रेसेस के बारे में पूछे जाने पर राधिका ने कहा कि मैं दीपिका पादुकोण को स्टाइलिश मानती हूं. कंगना, सोनम कपूर और प्रियंका चोपड़ा भी मुझे पसंद हैं.
काश! इन फिल्मों में होते शाहरुख खान
राधिका ने अपने स्टाइल के बारे कहा कि मेरा अपना स्टाइल है और मुझे हल्के रंग पसंद हैं.
वन्दना यादव