मोदी-अक्षय पर इस एक्टर ने कसा तंज, कहा - 'मुझे लेना है अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का इंटरव्यू'

एक्टर सिद्धार्थ ने अक्षय कुमार और पीएम मोदी के इंटरव्यू को लेकर एक व्यंग्य कसा है और इसे उन्होंने ट्वीटर पर पोस्ट किया है.

Advertisement
पीएम मोदी, अक्षय कुमार और डोनाल़्ड ट्रंप पीएम मोदी, अक्षय कुमार और डोनाल़्ड ट्रंप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2019,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

अक्षय कुमार के साथ पीएम मोदी का नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू काफी दिनों तक वायरल होता रहा था. कई लोगों ने इस इंटरव्यू को पीएम मोदी के इलेक्शन कैंपेन का हिस्सा बताया तो कुछ लोगों ने अक्षय और पीएम मोदी के इस इंटरव्यू को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. कॉमेडियन श्याम रंगीला ने इस इंटरव्यू को लेकर एक स्पूफ भी बनाया था जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. अब एक्टर सिद्धार्थ ने इस इंटरव्यू को लेकर एक व्यंग्य कसा है और इसे उन्होंने ट्वीटर पर पोस्ट किया है.

Advertisement

फिल्म रंग दे बसंती के साथ ही बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाने वाले एक्टर सिद्धार्थ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वे राजनीति, खेल, सिनेमा और सोशल मुद्दों से जुड़े तमाम चीज़ों पर अपनी प्रतिक्रिया देते रहे हैं. उन्होंने पीएम मोदी के साथ इंटरव्यू की तर्ज पर अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ इंटरव्यू की बात कही है.

उन्होंने ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए लिखा  

हाय डोनाल्ड ट्रंप, चूंकि आप दोबारा रि-इलेक्ट होने जा रहे हैं, मैं आपसे पूछना चाहूंगा कि क्या आप मेरे साथ चुनावों के दौरान एक इंटरव्यू करना पसंद करेंगे? मेरे पास आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण सवाल हैं कि आप कैसे फल खाते हैं, कैसे आप सोते हैं, क्या आपका काम करने का तरीका है और आपकी क्यूट पर्सनैलिटी को लेकर भी मेरे पास ज्वलंत सवाल मौजूद हैं. मेरे पास एक इंडियन पासपोर्ट भी है. प्लीज़ मुझे इनबॉक्स कीजिएगा. सिद्धार्थ के इस इंटरव्यू पर लोगों ने भी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं. गौरतलब है कि सिद्धार्थ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वे अक्सर पीएम मोदी की खराब नीतियों की भी आलोचना करते रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement