नोटबंदी से बॉलीवुड हुआ बुरी तरह प्रभावित: अक्षय कुमार

एक्टर अक्षय कुमार ने कहा है कि नोटबंदी की वजह से बॉलीवुड पर काफी बुरा असर पड़ा. अक्षय ने कहा कि उनके स्टाफ भी रविवार को सिनेमा देखने नहीं जा सके क्योंकि उनके पास पैसे नहीं थे.

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

अभि‍षेक आनंद

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

एक्टर अक्षय कुमार ने कहा है कि नोटबंदी की वजह से बॉलीवुड पर काफी बुरा असर पड़ा. अक्षय ने कहा कि उनके स्टाफ भी रविवार को सिनेमा देखने नहीं जा सके क्योंकि उनके पास पैसे नहीं थे.

हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार ने कहा है कि वे सिर्फ कल्पना कर सकते हैं देश के दूसरे हिस्सों में लोग कितने प्रभावित हुए होंगे. हालांकि, अक्षय ने कहा कि बड़े फायदे के लिए सभी को कुछ त्याग करना पड़ता है. अक्षय ने कहा कि वे उन लोगों को सलाम करते हैं जो नोटबंदी से सबसे अधिक प्रभावित हुए लेकिन सही तरीके से हैंडिल किए.

Advertisement

वहीं 2016 अक्षय के लिए बेहतरीन रहा, तो वे इस साल के बारे में क्या सोचते हैं ? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें दुख है कि ये साल खत्म हो रहा है. उन्होंने कहा कि भारी मेहनत के बाद आप जो भी सफलता हासिल करते हैं, नया साल उसको भुला देता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement