Ace of Space 2: टास्क के दौरान एक्ट्रेस को अस्थमा अटैक, छोड़ेंगी शो!

मास्टरमाइंड विकास गुप्ता के पॉपुलर रियलिटी शो एस ऑफ स्पेस 2 का 24 अगस्त को ग्रैंड प्रीमियर हुआ. इस बार शो में टीवी जगत से बड़े नाम शिरकत कर रहे हैं. इनमें बसीर अली, कृष्ण बरेटो, रोहन मेहरा, दीपक ठाकुर, लुसिंडा निकोलस का नाम है.

Advertisement
कृष्ण बरेटो कृष्ण बरेटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

मास्टरमाइंड विकास गुप्ता के पॉपुलर रियलिटी शो एस ऑफ स्पेस 2 का 24 अगस्त को ग्रैंड प्रीमियर हुआ. इस बार शो में टीवी जगत से बड़े नाम शिरकत कर रहे हैं. इनमें बसीर अली, कृष्ण बरेटो, रोहन मेहरा, दीपक ठाकुर, लुसिंडा निकोलस का नाम है.

शो पहले हफ्ते में ही सुर्खियों में आ गया है. विकास गुप्ता के शो में खूब हंगामा हो रहा है. खबर है कि पॉपुलर एक्ट्रेस कृष्ण बरेटो शो को छोड़ना चाहती हैं. टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, घर में एक्ट्रेस को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

दरअसल, शो के पहले टास्क के दौरान कृष्ण को अस्थमा अटैक आया. जिसकी वजह से वे जल्द से जल्द शो छोड़ना चाहती हैं.

हालांकि अभी कृष्ण की हालत ठीक है. इसलिए अब देखना होगा कि एक्ट्रेस शो छोड़ती हैं या बनी रहती हैं. वैसे एस ऑफ स्पेस 2 में कृष्ण दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही हैं.

एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. पार्थ समथान और नीति टेलर के शो कैसी ये यारियां में कृष्ण ने आल्या का रोल निभाया था. वे इश्कबाज और ससुराल सिमर का जैसे सास बहू सीरियल का भी हिस्सा रही हैं.  

विकास गुप्ता के शो का पहला सीजन हिट रहा था. शो को खूब पॉपुलैरिटी मिली. ये शो बिग बॉस की तर्ज पर बनाया गया है. जहां सेलेब्स को एक घर में कैद कर रखा जाता है. रियलिटी शो में बिग बॉस की तरह ही बड़ा ड्रामा और लड़ाई-झगड़ा देखने को मिलता है. विकास गुप्ता के शो में दीपक ठाकुर भी पार्टिसिपेट कर रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement