जब अभिषेक बच्चन ने जीनत अमान से कहा, 'मैं आपके साथ सोना चाहता हूं'

एक टीवी शो पर अभि‍षेक बच्चन ने शेयर किया अपने बचपन से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा, जिसमें उन्होंने जीनत अमान को बताया अपना पहला क्रश.

Advertisement
अभि‍षेक बच्चन और जीनत अमान अभि‍षेक बच्चन और जीनत अमान

पूजा बजाज

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

70 के दशक में जीनत अमान की खूबसूरती के दीवानों की फेहरिस्त में अभि‍षेक बच्चन का नाम भी शामिल था. लिहाजा उस दौरान अभि‍षेक बच्चन उम्र में काफी छोटे थे लेकिन फिर भी उन्हें जीनत अमानत बेहद पसंद थीं. एक टीवी शो के दौरान जुनियर बच्चन ने 'सत्यम शिवम सुंदरम' फेम एक्ट्रेस जीनत अमान को अपना पहला प्यार बताया.

टीवी शो पर अभि‍षेक बच्चन ने अपने बचपन के एक मजेदार किस्से को शेयर किया. अभि‍षेक बच्चन ने बताया कि उनके पिता अमिताभ बच्चन एक दफा हिमाचल में जीनत अमान संग फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और इस दौरान अभि‍षेक बच्चन भी उनके साथ थे. अभि‍षेक ने बताया कि उस दौरान उन्हें अपने पिता की को-स्टार जीनत अमान संग वक्त बिताना बहुत अच्छा लग रहा था, वह हर वक्त उनके साथ खेलने में व्यस्त रहते. एक दिन जब जीनत अमान डिनर करने के बाद अपने रूम की ओर जाने लगी तभी 5 साल के क्यूट अभि‍षेक जानना चाहते थे कि वह किसके साथ सोएंगी. जब उन्हें पता चला कि जीनत अमान अकेले ही सोने जा रही हैं तो क्यूट अभिषेक को बहुत हैरानी हुई. अभि‍षेक ने जीनत से मासूमियत के साथ पूछा, 'क्या मैं आपके साथ सो सकता हूं?', जीनत ने भी मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा, 'थोड़े बड़े हो जाओ फिर.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement