अभिषेक ने फैमिली संग सेलिब्रेट किया नया साल, शेयर की फोटो

अभिषेक बच्चन ने परिवार संग नए साल का जश्न मनाया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की और सभी को नए साल की बधाई दी. ऐशवर्या ने भी फोटो शेयर कर सभी को विश किया.

Advertisement
अभिषेक बच्चन (इंडिया टुडे) अभिषेक बच्चन (इंडिया टुडे)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 02 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:32 AM IST

बॉलीवुड में बड़ी धूम धाम से नए साल का आगाज हुआ. सितारों ने परिवारवालों संग इस मौके को खास बनाया. कुछ सितारों ने विदेश में नए साल की शुरुआत की तो कुछ ने भारत में ही परिवार संग इन खास पलों का आनंद उठाया. बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर फैमिली संग फोटो शेयर कर के सभी को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं.

Advertisement

अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वे पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या संग बीच किनारे नया साल एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा है ''हैपी न्यू ईयर''. फोटो में ब्ल्यू शर्ट में नजर आ रहे हैं. वहीं ऐश्वर्या और आराध्या दोनों पिंक ड्रेस पहने हुए हैं. ऐश्वर्या काले रंग के सिंगल पीस में हैं जिसके ऊपर उन्होंने पिंक शर्ट पहनी हुई है.

अभिषेक को परिवार वालों के साथ समय बिताना पसंद है. वे फुरसत में ऐश और बेटी आराध्या संग समय बिताना पसंद करते हैं. छोटी-छोटी खुशियों को वे परिवारजनों और करीबियों के साथ बिताते हैं. कुछ समय पहले ही आराध्या के जन्मदिन पर वे काफी मस्ती करते नजर आए थे. 27 दिसंबर से अभिषेक ने परिवार संग न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की छुट्टी ले ली थी.

अभिषेक ही नहीं ऐश ने भी न्यू ईयर पर फैमिली संग फोटो शेयर की और सभी को नए साल की शुभकामनाएं दी. फिल्मों की बात करें तो अभिषेक और ऐश की जोड़ी एक बार फिर से प्रशंसकों को देखने को मिलेगी. दोनों को साथ में हमेशा से काफी पसंद किया जाता रहा है. एक साथ दोनों पिछली बार साल 2010 में फिल्म रावन में नजर आए थे. अब खबर है कि दोनों फिल्म गुलाब जामुन से फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement