बंटी और बबली के सीक्वल की तैयारी, रानी मुखर्जी के साथ दिखेंगे अभिषेक बच्चन

2005 में आई सुपरहिट फिल्म बंटी और बबली एक बार फिर से लोगों को गुदगुदाने आ रही है. इस फिल्म का भी सीक्वल बनाने की तैयारी है. फिल्म के सीक्वल को बंटी और बबली अगेन टाइटल दिया गया है.

Advertisement
अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी

aajtak.in / aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2019,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

2005 में आई सुपरहिट फिल्म 'बंटी और बबली' एक बार फिर से लोगों को गुदगुदाने आ रही है. इस फिल्म का भी सीक्वल बनाने की तैयारी है. फिल्म के सीक्वल को 'बंटी और बबली अगेन' टाइटल दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीक्वल में रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन की जोड़ी नजर आएगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ मुंबई में जून के पहले हफ्ते से फिल्म की शूटिंग शुरू होने की संभावनाएं हैं. यह भी कहा जा रहा है कि काफी वक्त से सीक्वल की तैयारी चल रही थी. अब जाकर चीजें सही हुई हैं. निर्माताओं ने फिल्म की ओरिजिनल स्टारकास्ट को ही रिपीट करने का फैसला लिया है.

Advertisement

बता दें कि रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन दोनों आख़िरी बार फिल्म 'लागा चुनरी में दाग' में साथ नजर आए थे. हालांकि 2007 में रिलीज हुई ये फिल्म पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इतना ही नहीं, 'बंटी और बबली' के समय से ही अभिषेक और रानी के अफेयर की भी खबरें सुर्ख़ियों में थीं. बाद में अभिषेक की शादी के बाद इस तरह की चर्चाएं बंद हुईं. रानी मुखर्जी ने 2014 में प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा से शादी कर ली.

वर्क फ्रंट की बात करें तो रानी मुखर्जी फिलहाल राजस्थान में मर्दानी 2 की शूटिंग कर रही हैं. यह 2014 में आई मर्दानी का दूसरा भाग है. रानी एक बार फिर मुंबई पुलिस ऑफिसर शिवानी रॉय की भूमिका में नजर आएंगी, जो मानव तस्करी से लड़कियों को बचाती हैं. दूसरी ओर, अभिषेक बच्चन आख़िरी बार अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां में नजर आए थे. फिल्म में विक्की कौशल और तापसी पन्नू भी थे. फिलहाल चर्चा है कि अभिषेक, संजय लीला भंसाली के निर्देशन में काम करने वाले हैं. दरअसल, भंसाली साहिर लुधियानवी के जीवन पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. अभिषेक, साहिर लुधियानवी का किरदार निभाएंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement