17-18 साल तक ऐसी सोच रखते थे आयुष्मान खुराना, इस लड़की ने बदली लाइफ

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पिछली फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. अंधाधुन और बधाई हो ने टिकट खिड़की पर कई रिकॉर्ड बनाए.

Advertisement
आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के उन सितारों में से हैं जिनका कोई गॉडफादर नहीं था और जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी मेहनत से मुकाम हासिल किया. आयुष्मान की पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ ट्यूनिंग कमाल की है. दोनों के प्यार की मिसालें दी जाती हैं. हाल ही में एक चैट शो के दौरान आयुष्मान ने बताया कि भले ही आज दोनों के बीच जबरदस्त ट्यूनिंग है, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब आयुष्मान पुरुषवादी सोच रखा करते थे.

Advertisement

जोया अख्तर से बातचीत में आयुष्मान ने कहा, "मैं 17-18 की उम्र में बहुत पुरुषवादी सोच रखता था. मैं एक ऐसे परिवार से हूं जहां महिलाएं आमतौर पर काम (नौकरी या व्यवसाय) नहीं करती हैं. वे हाउस वाइफ्स ही होती हैं. वे परिवार की देखभाल करती हैं."

आयुष्मान ने बताया, "जब मैंने ताहिरा को डेट करना शुरू किया और उसने मुझे बताया कि वह अपने सपने पूरे करना चाहती हैं. तो मैंने कहा कि मैं तुम्हारे लिए पर्याप्त पैसा कमाऊंगा, तुम्हें काम करने की जरूरत नहीं है. उसने कहा- तुम्हारा दिमाग ठीक है? दिक्कत क्या है? मुझे उस वक्त इस बात का अहसास नहीं हुआ."

आयुष्मान का 34 साल का यह सफर उतार चढ़ावों से भरा रहा है और आयुष्मान का मानना है कि उनमें इतने वक्त में बहुत बदलाव आए हैं. उन्होंने कहा, "मैं इतने वक्त में बहुत बदल गया हूं और अब मैं एक पूरी तरह से बदल चुका फेमिनिज्म का ध्वजवाहक हूं. बात पैसे की नहीं है बात पैशन की है. आप एक लड़का और लड़की में फर्क कैसे कर सकते हैं?"

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement