आमिर खान मीडिया और फिल्म से जुड़े छात्रों को करेंगे ट्रेन

आमिर खान ने फैसला लिया है कि इस साल से वो मीडिया और फिल्म के स्टूडेंट्स को ट्रेन करेंगे. हर साल ढेरों एप्लिकेशन आमिर के ऑफिस में इंटर्नशिप के लिए आते हैं लेकिन समय ना रहने के कारण आमिर उन्हें ट्रेन नहीं कर पा रहे थे.

Advertisement
आमिर खान आमिर खान

सिद्धार्थ हुसैन

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी कि आमिर खान लीक से हटकर काम करने के लिए जाने जाते हैं. फिल्में हों या समाज सेवा, आमिर हमेशा अपना 100 प्रतिशत देते हैं.

अब खबरें आ रही हैं कि आमिर ने मीडिया और फिल्मों से जुड़े स्टूडेंट्स को फिल्म ट्रेड और बिजनेस से जुड़ी हर बात सिखाने का फैसला लिया है. आमिर सारे छात्रों को पर्सनली ट्रेन करेंगे और ट्रेनिंग भी वैसी दी जाएगी जैसे किसी ऑफिस में दी जाती है.

Advertisement

आमिर खान के ऑफिस का कहना है, 'हर साल इंटर्नशिप के लिए ढेरों एप्लिकेशन्स आती हैं लेकिन आमिर अपने बिजी शेड्यूल की वजह से उन्हें ट्रेन नहीं कर पाते हैं. लेकिन इस बार आमिर ने ट्रेनिंग देने का मन बना लिया है.' खबर है कि आमिर इस साल 2 लड़कियों को मौका दे रहे हैं. आपको बता दें कि ये लड़कियां और कोई नहीं बल्कि 'दंगल' में आमिर की बेटियों का किरदार निभा रहीं फातिमा और सान्या हैं, जो फिल्म में गीता फोगट और बबिता कुमारी का किरदार अदा कर रही हैं. अगले साल अप्रैल में आमिर फिर दो नए छात्रों को ट्रेन करेंगे. आमिर का मानना है कि उन्होंने जो भी सीखा है, वो अपना सारा ज्ञान नई पीढ़ी को बांटना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement