आमिर खान और शाहरुख खान की फिल्म थग्स ऑफ हिंदोस्तां और जीरो को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली लेकिन मायूस होने के बजाए दोनों ही सुपरस्टार्स अपने नए प्रोजेक्ट्स के लिए तैयारी में जुट गए हैं. शाहरुख जहां अक्सर टेक्नोलॉजी को लेकर उत्साहित रहते हैं वहीं आमिर टेक्नोलॉजी से अक्सर दूरी बनाए रखते हैं. हाल ही में आमिर ने इसी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया.
आमिर खान ने कहा, मैं टेक्नोलॉजी से अक्सर दूर रहता हूं वहीं शाहरुख की इसमें काफी दिलचस्पी है. मैं आपको एक कहानी सुनाता हूं. शाहरुख और मैं 1996 में अमेरिका और यूके में एक शो कर रहे थे. उस समय एक कंप्यूटर आया था तोशिबा का और उसने मुझे कहा था कि ये लेटेस्ट कंप्यूटर है और मैं इसे ले रहा हूं. उसने मुझसे कहा कि मुझे भी ये कंप्यूटर ले लेना चाहिए और मैंने अपनी जिंदगी में कभी कोई कंप्यूटर इस्तेमाल नहीं किया तो मैंने उससे कहा कि मुझे क्या जरुरत है कंप्यूटर की तो उसने कहा नहीं, तू समझ नहीं रहा, इसमें तू ऑफिस डाल, ये डाल वो डाल. मेरेको बहुत समझाया उसने तो मैंने कहा कि तू जो लेगा अपने लिए, वही तू मेरे लिए ले लेना. तू जो भी लेगा, बेस्ट ही लेगा. तो मेरे लिए भी ले ले. तो उस बेचारे ने मेरे लिए भी एक कंप्यूटर खरीद लिया. लैपटॉप नया नया आया था उस टाइम पर. लैपटॉप खरीदने के बाद हम वापस भारत आ गए.
उन्होंने आगे कहा, 'मैं आपके साथ मज़ाक नहीं कर रहा हूं लेकिन मैंने उस लैपटॉप को एक दिन भी खोल कर नहीं देखा. उस लैपटॉप को पांच साल के बाद मेरा एक नया मैनेजर आया तो उसने बोला कि सर आपका एक लैपटॉप मैं देखता हूं हमेशा पड़ा रहता है, क्या मैं उसका इस्तेमाल कर सकता हूं ?मैंने कहा कि हां आप कर सकते हैं और उसने वो खोला लेकिन वो ऑन ही नहीं हुआ.'
गौरतलब है कि आमिर खान फिलहाल न्यूयॉर्क में अपनी नई फिल्म के लिए बॉडी बिल्डिंग पर ध्यान दे रहे हैं. वही शाहरुख खान राकेश शर्मा की बायोपिक और मधुर भंडारकर की एक अनाम फिल्म को लेकर चर्चा में रहे थे.
aajtak.in