आमिर खान अपने पुराने मकान में वापस शिफ्ट होने जा रहे हैं. आमिर खान फिलहाल कार्टर रोड स्थित अपने मकान में रहते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ आमिर ने कार्टर रोड वाले मकान में दो फ्लोर्स को किराए पर लिया था.
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान 6 साल बाद पुराने मकान में वापस आ रहे हैं. पाली हिल एरिया में मौजूद मरीना अपार्टमेंट्स के अपने मकान से आमिर खान का काफी लगाव रहा है. इसी वजह से उन्होंने एक बार फिर अपने पुराने मकान में वापस जाने का फैसला किया है.
बता दें कि फ्रीडा वन की लीज़ जल्द ही खत्म होने जा रही थी और आमिर ने फैसला किया था कि वे इस रिन्यू नहीं कराएंगे. मरीना अपॉर्टमेंट्स के अपने घर में वे काफी दिनों से वापस जाने का प्लान कर रहे थे. यही वजह है कि आमिर ने अपने घर की रिनोवेशन भी करा ली है.
रिपोर्ट के अनुसार, किरण राव घर के नवीनीकरण का खास ख्याल रख रही हैं और वे इस बात पर फोकस कर रही हैं कि उनके घर की थीम नेचर से प्रभावित होनी चाहिए.
आमिर और किरण ने मई के महीने में महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में पानी फाउंडेशन के लिए काम भी किया था. ये संस्था सूखे से प्रभावित इलाकों को राहत पहुंचाने का काम करती हैं. 1 मई को मजदूर दिवस के दिन आमिर सतारा डिस्ट्रिक्ट के कोरेगांव तालुका में लेबर का काम करते नज़र आए थे. आमिर ने अपनी इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर साल के अंत में लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग शुरू करेंगे. आमिर खान कुछ समय पहले अमेरिका के एक मशहूर ट्रेनर के पास ट्रेनिंग लेने भी पहुंचे थे. ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म "फॉरेस्ट गंप" का ऑफिशियल रीमेक है.
aajtak.in