गुड न्यूज ट्रेलर पर आमिर का आया रिएक्शन, अक्षय ने भी दिया जवाब

अक्षय कुमार की फ़िल्म गुड न्यूज़ के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म को लेकर दर्शकों के अलावा सेलेब्स की भी प्रतिक्रियाएं आ रही है.

Advertisement
अक्षय कुमार और आमिर खान अक्षय कुमार और आमिर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:31 AM IST

अक्षय कुमार की फ़िल्म गुड न्यूज़ के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म को लेकर दर्शकों के अलावा सेलेब्स की भी प्रतिक्रियाएं आ रही है. हाल ही में सुपरस्टार आमिर खान ने इस फिल्म को लेकर ट्वीट किया है.

आमिर ने ट्वीट करके ट्रेलर की तारीफ़ में लिखा- ''क्या ज़बर्दस्त ट्रेलर है. मैं तो हंसते-हंसते मर ही गया. बहुत अच्छा लगा.' आमिर के इस ट्वीट पर अक्षय ने भी रिएक्ट किया है और उन्होंने आमिर को धन्यवाद दिया है.

Advertisement

बता दें कि इंडस्ट्री के कई सितारों ने अक्षय की फिल्म के इस ट्रेलर की काफी तारीफ की है जिनमें आमिर के अलावा रितेश देशमुख और तापसी पन्नू जैसे सितारे शामिल है.  गौरतलब है कि करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म गुड न्यूज़ सरोगेसी के विषय पर आधारित है. बॉलीवुड में इससे पहले इस सब्जेक्ट पर कोई प्रोजेक्ट नहीं बना है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर ख़ान, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ मुख्य किरदारों में हैं. ये फिल्म 27 दिसम्बर को रिलीज़ हो रही है.

आमिर और अक्षय के साथ काम कर रही हैं करीना

गुड न्यूज़ में काम कर रहीं करीना कपूर आमिर के साथ लाल सिंह चड्ढा में भी काम कर रही हैं. वे इसके अलावा इरफान खान के साथ एक फिल्म और रणवीर सिंह के साथ एक मल्टीस्टारर फिल्म का भी हिस्सा हैं.  बता दें कि गुड न्यूज़ इस साल अक्षय कुमार की चौथी रिलीज़ है. ये साल अक्षय के लिए काफी शानदार रहा है. उनकी दो फ़िल्में हाउसफुल 4 और मिशन मंगल ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री ली तो केसरी 150 करोड़ के पार पहुंची. माना जा रहा है कि अक्षय की ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन कर सकती है. अक्षय के अलावा आयुष्मान खुराना भी लगातार बैक टू बैक हिट्स देने में कामयाब रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement