आमिर खान के बारे में खबर थी कि वे डिजिटल वर्ल्ड में डेब्यू करने जा रहे हैं. आमिर ओशो पर बनने वाली एक वेब सीरीज में लीड रोल निभाने वाले थे. इस वेब सीरीज को कपूर एंड सन्स के निर्देशक शकुन बत्रा निर्देशित कर रहे हैं. लेकिन जूम टीवी के अनुसार आमिर खान इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट से बाहर हो गए हैं. इसकी वजह है उनका ज्यादा फीस मांगना.
बताया गया है कि निर्माताओं ने आमिर को कम फीस के लिए मनाने की काफी कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. आमिर खान के साथ इस सीरीज में आलिया भट्ट को भी साइन किया जा रहा था. वे इसमें ओशो की सहयोगी मां आनंद शीला का किरदार निभातीं. बता दें कि आमिर खान को ओशो की तरह दिखने के लिए खुद को काफी ट्रांसफॉर्म करना होता. ये एक लंबे समय तक चलने वाला प्रोजेक्ट है. लेकिन आमिर ने जो फीस मांगी उस पर निर्माता एकमत नजर नहीं आए.
खबर है कि अब आमिर खान की जगह किसी अन्य सितारे को खोजा जा रहा है. लेकिन आमिर निर्माताओं की पहली पसंद थे. बीच में ऐसी भी खबर आने लगी थीं कि आमिर खान प्रोस्थेटिक एक्सपर्ट से अपने ट्रांसफार्मेशन के बारे में सलाह ले रहे हैं. आमिर को इस किरदार के लिए फिल्म के एक भाग में आधा गंजा दिखाई देना होता. उनका लुक 4 बार बदलने की योजना थी.
बता दें कि आमिर एक बार जिस प्रोजेक्ट से जुड़ते हैं उसे अपना सौ फीसदी देते हैं. पिछले दिनों आई उनकी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान भले ही सफल न रही हो लेकिन उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत की थी.
aajtak.in