आमिर खान ने वीरू देवगन के निधन पर लिखा- 'अपनी फील्ड में बेस्ट थे'

सोशल मीडिया पर अजय देवगन के पिता वीरू देवगन के निधन पर शोक जताया. इस लिस्ट में आमिर खान का नाम भी शामिल है.

Advertisement
आमिर खान आमिर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2019,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST

बॉलीवुड के मशहूर एक्शन कोरियोग्राफर और बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का सोमवार को निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक वीरू देवगन की सेहत खराब थी. उन्हें मुंबई में सांताक्रूज के सूर्या अस्पताल में एडमिट कराया गया था. वीरू देवगन की निधन की खबर से पूरा परिवार सदमे में है. बॉलीवुड इंडस्ट्री भी इस कठिन समय में देवगन परिवार के साथ है. खबर सामने आने के बाद से ही तमाम सेलिब्रिटीज अजय देवगन के घर पहुंचे. इसके अलावा कई सितारों ने सोशल मीडिया पर भी वीरू देवगन के निधन पर शोक जताया. इस लिस्ट में आमिर खान का नाम भी शामिल है.

Advertisement

आमिर खान ने ट्विटर पर लिखा- मुझे वीरू जी के निधन की खबर सुन कर काफी दुख हुआ. मुझे वीरू जी के साथ काम करने का सौभाग्य मिला. उनके साथ काम करना अद्भुत था. वे काफी प्रोफेशनल थे और अपनी फील्ड में श्रेष्ठ थे. मेरी तरफ से उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि. आदर और प्यार. बता दें कि आमिर खान और अजय देवगन की बॉन्डिंग काफी अच्छी है. दोनों ने साल 1997 में इश्क फिल्म में साथ काम किया था. इस फिल्म में दोनों की एक्टिंग को अभी भी पसंद किया जाता है. बता दें कि वीरू देवगन के निधन की खबर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शेयर की.

उनके निधन पर दिनभर फिल्मीं सितारों का आना-जाना लगा रहा. सनी देओल, बॉबी देओल, संजय दत्त, सलीम खान, प्रकाश झा, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर समेत कई सारे सितारे शामिल हुए. वीरू देवगन ने बॉलीवुड फिल्मों में एक्टर, डायरेक्टर, राइटर, प्रोड्यूसर के तौर पर भी काम किया था. उन्होंने अपने करियर में करीब 80 से ज्यादा फिल्मों में स्टंट और एक्शन कोरियोग्राफर के तौर पर काम किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement