बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने अपने अंदाज में फैन्स को मजदूर दिवस विश किया. उन्होंने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह कुदाल चलाते नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर आमिर खान द्वारा पानी फाउंडेशन के लिए किए गए उनके श्रमदान के दौरान की हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर जल्द ही फिल्म रूबरू रोशनी में काम करते नजर आ सकते हैं.
पानी फाउंडेशन आमिर खान अपनी पत्नी के साथ मिलकर चलाते हैं. यह फाउंडेशन जय संचयन और बरसात के पानी के सही इस्तेमाल के लिए काम करता है. पानी फाउंडेशन का जलमित्र कैंपेन पिछले साल 22 मार्च को को विश्व जल दिवस को शुरू हुआ था. आमिर खान ने जब मजदूर दिवस की शुभकामनाएं दीं तभी साथ में एक और वीडियो शेयर करते हुए महाराष्ट्र दिवस की भी शुभकामनाएं दीं.
संयोग से ये दोनों ही मौके एक साथ पड़ते हैं. महाराष्ट्र दिवस के रोज आमिर खान और किरण राव महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में घूमने निकले ताकि पानी फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे कैंपेन के प्रति जागरुकता फैला सकें. आमिर मंगलवार को झावादर्जुन गांव में थे. आमिर के पास अभी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' है जो 'फॉरेस्ट गम्प' का रीमेक है.
आमिर और उनकी पत्नी किरण राव को सड़क के किनारे एक ढाबे पर भेलपूरी खाते भी दिखे. उन्होंने गन्ने के जूस का जायका लिया. इसकी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कीं. महाराष्ट्र में सूखे की समस्या से निपटने के लिए आमिर ने पानी फाउंडेशन के साथ हाथ मिलाया है और जागरुकता फैलाने के लिए वह अक्सर दूर-दराज में स्थित गांवों की यात्रा करते रहते हैं. इसी सिलसिले में वह झावादर्जुन गांव में थे.
aajtak.in