लाल सिंह चड्ढा के लिए हुई मशक्कत, केवल इस शर्त पर मिले आमिर को फॉरेस्ट गंप के राइट्स

फॉरेस्ट गंप के मेकर्स इस फिल्म को सिर्फ तभी बेचना चाहते थे जब इस फिल्म के साथ आमिर खान जुड़ें क्योंकि फिल्म के मेकर्स को ऐसा लगता है कि बॉलीवुड में आमिर ही हैं जो इस फिल्म की स्क्रिप्ट के साथ न्याय कर सकते हैं.

Advertisement
आमिर खान आमिर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST

साल 2018 में आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान रिलीज़ हुई थी लेकिन इस फिल्म के नाकाम होने से आमिर और उनके फैंस को काफी निराशा हुई थी. ये फिल्म दीवाली के दिन रिलीज की गई थी मगर लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी थी. आमिर खान की नई फिल्म अब हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फॉरेस्ट गंप का ऑफिशियल रीमेक होगी. इस फिल्म का नाम लाल सिंह चड्ढा है.

Advertisement

इस फिल्म को आमिर ने अपने बर्थ डे के दिन यानि 14 मार्च को अनाउंस किया था. एक स्टेटमेंट के अनुसार, इस फिल्म की डील पांच साल में जाकर फाइनल हुई है. इससे पहले कई फिल्ममेकर्स ने इस फिल्म के मेकर्स को अप्रोच किया था और फिल्म के राइट्स को खरीदने की कोशिश की थी लेकिन फॉरेस्ट गंप के मेकर्स सिर्फ एक कंडीशन पर इस फिल्म के राइट्स बेचना चाहते थे.

फॉरेस्ट गंप के मेकर्स इस फिल्म को सिर्फ तभी बेचना चाहते थे जब इस फिल्म के साथ आमिर खान जुड़ें क्योंकि फिल्म के मेकर्स को ऐसा लगता है कि बॉलीवुड में आमिर ही हैं जो इस फिल्म की स्क्रिप्ट के साथ न्याय कर सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, आमिर ने इस फिल्म के मेकर्स के साथ मुलाकात की थी और इस फिल्म के रीमेक को लेकर बात की थी. आमिर इस फिल्म को बेहतरीन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि इस फिल्म के कंटेंट को लेकर काफी खुलासे हो रहे हैं. माना जा रहा है कि फिल्म में बाबरी मस्जिद और सिख दंगे से जुड़ी घटनाएं हो सकती हैं. हालांकि आमिर और फिल्म के डायरेक्टर अद्वैत चंदन साफ समझते हैं कि फिल्म के पॉलिटिकली प्रतीकात्मक रेफरेंस होने के कई मायने निकाले जा सकते हैं और वे ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि फिल्म को किसी भी तरह के विवाद का सामना ना करना पड़े. हालांकि अभी तक फिल्म के मेकर्स ने इन रिपोर्ट्स पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और किसी भी तरह का आधिकारिक बयान इन रिपोर्ट्स पर नहीं जारी किया है. आमिर की इस फिल्म में करीना कपूर खान भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement