आ गया 'दंगल' का नतीजा, आमिर की फिल्म के ट्रेलर ने रचा इतिहास

आमिर खान ने 'दंगल' की चुनौती दी है और इसके आगे सब फेल हो गए. क्या धोनी और क्या सुल्तान... 'दंगल' के ट्रेलर को इन सबसे ज्यादा व्यूज मिले हैं...

Advertisement
'दंगल' पोस्टर 'दंगल' पोस्टर

मेधा चावला

  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

अभिनेता आमिर खान की फिल्म 'दंगल' के ट्रेलर ने इतिहास रच दिया है. यह यूट्यूब पर रिलीज होने के पहले 24 घंटों में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला ट्रेलर बन गया है. अब तक य‍ह ट्रेलर 98 लाख बार (खबर लिखे जाने तक सटीक आंकड़ा : 9,838,023) देखा जा चुका है.

बता दें कि यह बायोपिक है जिसे हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगाट पर बनाया गया है. फिल्म में आमिर का किरदार उन्हीं की तरह एक सफल पहलवान है जिसे बेटे की चाहत है. जो देश के लिए स्वर्ण पदक जीत कर लाए. हालांकि, महावीर के घर चार बेटियां जन्म लेती हैं. एक बार तो वह हताश हो जाता है लेकिन बाद में बेटियों को खुद प्रशिक्षित कर उन्हें विश्व स्तर का पहलवान बनाता है.

Advertisement

पहलवान पिता के अपने संजीदे किरदार में आमिर खान बेहतर लग रहे हैं. उनकी बेटियों के राेल में गीता और बबिता के रोल में फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी जम रही हैं.

यूट्यूब पर तो 'दंगल' का ट्रेलर ट्रेंड कर ही रहा है, ट्विटर पर भी इसकी धूम है. ऐसे में किस फिल्म के ट्रेलर के रिकॉर्ड को आमिर ने पीछे छोड़ा है, तो ये भी देखना बनता है -

 यानी आमिर ने पहले 24 घंटों के दंगल में हालि‍या हिट 'एमएस धोनी', अजय देवगन की 'शि‍वाय', सलमान की 'सुल्तान' और शाहरुख खान की 'फैन' को पीछे छोड़ दिया है.

पढ़ें : 'सुल्तान' से कैसे अलग है 'दंगल'

इस फिल्म का निर्माण आमिर खान, किरण राव और सिद्धार्थ राॅय कपूर ने किया है और इसका निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है. यह फिल्म 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement