बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और अमिताभ बच्चन ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके फैन्स को ईद की मुबारकबाद दी. आमिर खान ने ट्वीट कर लिखा, "इंडिया का सपोर्ट करिए. विराट कोहली और टीम को बेस्ट ऑफ लक. इस ईद को हमारे लिए और मुबारक ईद बना दो." बॉलीवुड के बिग बी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक कविता पोस्ट करके फैन्स को ईद मुबारक कहा.
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके कहा, "खुशियों का पैगाम लाती ईद है. अपनों गैरों को मिलाती ईद है. ईद के दिन मुझ को भी ईदी मिली. मेरी दुनिया जगमगाती ईद है. मैं से दूरी तुझ से नजदीकी हुई, फर्क तू-मैं का मिटाती ईद है." सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान ने हर साल की तरह अपने घर की बालकनी पर आकर फैन्स को ईद की मुबारकबाद दी.
शाहरुख खान अपने बेटे अबराम के साथ घर की बालकनी पर आए और उन्होंने फैन्स को ईद की मुबारकबाद दी. वहीं, सलमान खान ने भी गैलेक्सी अपार्टमेंट वाले अपने फ्लैट की बालकनी पर आकर फैन्स को ईद की बधाइयां दी. सलमान खान के साथ उनके पिता सलीम खान और उनकी मां सलमा भी थीं. साथ ही उनके बॉडीगार्ड शेरा भी वहीं नजर आ रहे थे. बता दें कि सलमान की फिल्म भारत ईद के मौके पर रिलीज हुई है.
aajtak.in