अंतरिक्ष में जाने की तैयारी में हैं आमिर खान, अगली फिल्म में बनेंगे एस्ट्रोनॉट

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म 'दंगल' के बाद अगली फिल्म में पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की भूमिका में नजर आएंगे.

Advertisement
आमिर खान आमिर खान

स्वाति गुप्ता

  • मुंबई,
  • 09 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म 'दंगल' के बाद अंतरिक्ष की सैर करने की तैयारी में हैं. दरअसल खबर है कि आमिर अगली फिल्म में अंतरिक्ष यात्री की भूमिका में नजर आएंगे.

एंटरटेनमेंट वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर अगली फिल्म में अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के किरदार में दिखाई देंगे. बता दें कि राकेश शर्मा पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री थे जिन्होंने साल 1984 में अंतरिक्ष में कदम रखा था. उन्हें वीरता के लिए अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था.

Advertisement

फिलहाल आमिर अपनी आने वाली फिल्म 'दंगल' की शूटिंग में व्यस्त हैं. नीतीश तिवारी की इस खेल आधारित फिल्म में आमिर हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट की भूमिका निभा रहे हैं. खबर है कि इस फिल्म की शूटिंग खत्म होते ही आमिर अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे. हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement