जब जयलल‍िता ने सिमी ग्रेवाल को बोला था थैंक्स

साल 1999 में सिमी ग्रेवाल के मशहूर टॉक शो में जयललिता ने अपनी जिंदगी की बातों को टीवी शो के जरिए लोगों के सामने रखा था. उस शो के बाद सिमी को लिखा उनका एक लेटर सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है. जानें क्यों...

Advertisement
सि‍मी ग्रेवाल और जयललिता सि‍मी ग्रेवाल और जयललिता

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:32 AM IST

साल के अंत में भारतीय राजनीति की एक बढ़ी राजनेता जे. जयललिता इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गईं. अपने सशक्त छवि से लोगों के दिलों पर राज करने वाली अम्मा दक्षिण भारतीय फिल्मों की चुनिंदा वेटरेन एक्ट्रेसज में से भी एक रहीं थी.

 जयललिता का फिल्म से लेकर राजनीति तक का सफर...

साल 1999 में सिमी ग्रेवाल के मशहूर टॉक शो में जयललिता ने अपनी जिंदगी की बातों को टीवी शो के जरिए लोगों के सामने रखा था. उस शो के बाद सिमी को लिखा उनका एक लेटर सोशल मीडि‍या पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

MGR की समाधि के पास दफन हुईं जयललिता, शशिकला ने निभाई अतिम संस्कार की रस्में

इस लेटर में जयललिता ने लिखा था कि डियर सिमी आपके शो में मेरे इंटरव्यू का पहला एपिसोड टेलिकास्ट हो गया है. मुझे ये बेहद पसंद आया और लोगों को भी ये शो काफी अच्छा लगा है. मुझे कई लोगों से फीडबैक मिला जिन्होंने इस शो को देखा.

इनमें से एक हो सकता है जयललिता का सियासी उत्तराधिकारी!

जय‍ललिता ने इस लेटर के जरिए सिमी को अपना आभार प्रकट किया था. सिमी ग्रेवाल के इस मशहूर टॉक शो में जयललिता ने अपनी जिंदगी की बातों को टीवी शो के जरिए लोगों के सामने रखा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement