किसके घर आने पर इतने खुश हैं कपिल, जानिये

मशहूर स्टैंडिंग कॉमेडियन और छोटे पर्दे के कलाकार कपिल शर्मा आजकल बेहद खुश हैं, उनके घर में किसी खास ने कदम रखा है. आप भी जानिये कौन है वो खास, जिसके आने से कपिल इतने खुश हैं...

Advertisement
कपिल शर्मा कपिल शर्मा

मेधा चावला

  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

अपनी बातों और पंच लाइन से सबको हंसाने वाले छोटे पर्दे के मशहूर स्टैंडिंग कॉमेडियन और बॉलीवुड अभिनेता कपिल शर्मा के घर में आजकल हर तरफ खुशियां बिखरी हुई हैं.

कपिल शर्मा की फीस जानकर उड़ जाएंगे आपके होश...

कपिल शर्मा के घर कोई ऐसा खास आया है, जिसने कपिल की दुनिया खुशियों से भर दी है.

जी हां, कपिल ने उस खास की फोटो ट्विटर पर भी पोस्ट की है और लिखा है, 'मेरे नये दोस्त से मिलिए'. आखिर कौन है कपिल का ये नया दोस्त जिसके घर में आने से कपिल इतने खुश हैं.

Advertisement

आज तक पर दर्शकों को गुदगुदाने आए कपिल शर्मा

दरअसल, कपिल अपने घर एक छोटा सा कुत्ता लेकर आए हैं, जो सिर्फ 45 दिनों का है.

अगर आपको यह लगता है कि कपिल शर्मा ने जानवरों से मुहोब्बत होने के कारण कुत्ता पाला है तो संभवत: आप गलत हैं. क्योंकि कपिल ने अपने ट्विटर पर बताया है कि वो अपनी आने वाली फिल्म के लिए ये कर रहे हैं.

तैयार है 'द कपिल शर्मा शो', जानें शो की खास बातें

जी हां, कपिल शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक कुत्ते की फोटो पोस्ट की है और लिखा है 'मेरे नये दोस्त से मिलें, जो सिर्फ 45 दिनों का है... मैंने इसका नाम रखा है 'फिरंगी'...हा हा हा, हद हो गई अब तो प्रोमोशन की...''

 

बता दें कि राजीव ढिंगरा निर्देशित फिल्म 'फिरंगी' की शूटिंग पंजाब और राजस्थान में की जा रही है. इस फिल्म में कपिल के साथ इशिता दत्ता प्रमुख किरदार में हैं, जो एक एनआरआई लड़की का रोल निभा रही हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement