रणबीर कपूर ने मेहंदी तो रचाई पर शादी नहीं हुई, जानें 'ऐ दिल है मुश्किल' गाने की 5 खास बातें

रणबीर कपूर की मेहंदी, अनुष्का के गहने.... 5 कुछ और भी ऐसी बातें जो 'ऐ दिल है मुश्किल' के नए गाने चन्ना मेरेया के बारे में आपको जरूर जानने चाहिए.

Advertisement
रणबीर कपूर रणबीर कपूर

पूजा बजाज

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

'ऐ दिल है मुश्किल' फिल्म के नए गाने 'चन्ना मेरेया' को रिलीज हुए अभी चंद ही घंटे हुए हैं कि यूट्यूब पर खबर लिखे जाने तक इस गाने को 55 हजार से ज्यादा दर्शक मिल चुके हैं. फिल्म के इस गाने में अरिजीत की आवाज में एक तरफा प्यार के दर्द को मजेदार तरीके से बयां किया गया है और गाने में फिल्म से जुड़े सस्पेंस जिस अंदाज में दिखाए गए हैं उससे यह गाना और मजेदार नजर आता है. आइए जानें आखि‍र रणबीर अनुष्का पर फिल्माए गए इस गाने की 5 खास बातें:

Advertisement

1. 'चन्ना मेरेया' गाने का म्यूजिक सबसे पहले रणबीर की पहले रिलीज हुई फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' के गाने 'कबीरा' की याद दिलाता है. गाने के शुरुआती बोल ही एक बात तो साफ कर देते हैं कि रणबीर और अनुष्का दोनों शादी के लिबास में नजर आ रहे हैं और फिर भी रणबीर अनुष्का को अलविदा कहते नजर आ रहे हैं. यह ट्विस्ट गाने के वीडियो से आपकी नजर नहीं हटने देता.

2. पहली बार है जब रणबीर कपूर या फिर यूं कहे कि शायद पहली बार किसी बॉलीवुड एक्टर ने दुल्हन की तरह मेहंदी रचाई है. गाने में रणबीर के मेहंदी से सजे हाथ और नम आंखें एक अलग ही तरह का नजारा पेश करते हैं.

3. गाने के मिक्स इमोशन आपको उलझाते हैं. गाने के वीडियो को देखने के बाद हर कोई यही जानना चाहता है कि आखिर रणबीर शादी छोड़ कर क्यूं जाते हैं, इस तरह से गाने में एक शॉर्ट स्टोरी बयां की गई है जिसका क्लाइमैक्स क्या होता है यह जानना सबके जहन में है.

Advertisement

4. अनुष्का को दुल्हन के लुक में देखना वाकई मजेदार है. सब्यसाची की डिजाइनर ड्रेस में अनुष्का क्या खूब नजर आ रही हैं.

5. गाने की एक बात आपको परेशान कर सकती है... कोई है जिसे रणबीर और अनुष्का 2-3 बार गले लगा रहे हैं. अब ये फवाद हैं या शाहरुख ... हम भी यही सोच रहे हैं...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement