8 साल बाद... बनेगा आमिर खान की '3 इडियट्स' का रीमेक

मैक्सिको में बनने वाला  है आमिर खान की  इस सुपरहिट फिल्म का रीमेक. अब वहां भी होगा 'इड‍ियट्स' का जलवा...

Advertisement
3 इडियट्स पोस्टर 3 इडियट्स पोस्टर

मेधा चावला / सिद्धार्थ हुसैन

  • मुंबई,
  • 05 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्मों का रीमेक तो बनता ही रहता है लेकिन यहां की किसी फिल्म का विदेश रीमेक बने तो! वैसे यह कमाल करने जा रही है आमिर खान की एक फिल्म.

खबर है कि 25 दिसंबर 2009 को रिलीज हुई राजू हिरानी और आमिर खान की सुपरहिट मूवी '3 इडियट्स' एक बार फिर लोगों को हंसाने के लिए तैयार है. लेकिन इसमें भी एक ट्विस्ट है.

Advertisement

करोड़ों के मालिक आमिर खान हैं हाई स्कूल पास, जानें कई दिलचस्प बातें...

निर्देशक राजू हिरानी और आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स का जादू अब भी फैंस में बरकरार है और शायद इसलिए ही इस फिल्म का मैक्सिको में रीमेक भी बनने जा रहा हैं. आमिर खान, माधवन और शरमन जोशी स्टारर फिल्म 3 इडियट्स के मैक्सिको के फैन्स के लिए फिल्म '3 इडियोटास' नाम से रीमेक बनाने की तैयारी है. इस फिल्म के डाइरेक्टर होंगे कॉर्लॉस बोलाडो. मैक्सिकन मूवी '3 इडियोटास' 2 जून 2017 को रिलीज होगी.

'3 इडियट्स' में आमिर का किरदार जिनसे इंस्पायर था, उनको रोलेक्स अवॉर्ड मिला है...

 बॉलीवुड फिल्म 3 इडियट्स के मैक्सिकन वर्जन में एक्टर आमिर खान के रोल में एक्टर अलफांसो डोसाल नजर आएंगे. यानी सबके चहेते फुंसुक वांगड़ू का किरदार अब मेक्सिको में अपने जादू चलाएंगे. 3 इडियट्स ने सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़े बल्कि दर्शकों से फिल्म ने ढेर सारा प्यार और इज्जत भी कमाई. यहां तक की चीन की कुछ यूनिवर्सिटीज में डिप्रेशन से निपटने के लिए बॉलीवुड फिल्म 3 इडियट्स को देखने की भी सलाह दी जाती है. यह पहली भारतीय फिल्म है जिसने चीन में 100 करोड़ का कारोबार किया था.

Advertisement

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से आमिर ने इस हीरोइन को दिखाया बाहर का रास्ता!

बता दे की, निर्देशक राजू हीरानी से जब 3 इडियट्स के मैक्सिकन रीमेक के बारे में बात की गई तो उन्होंने इस बारे में कुछ भी कमेंट करने से मना कर दिया. फिलहाल राजू हि‍रानी अपनी अगली फिल्म रणबीर कपूर स्टारर में बिजी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement