हॉलीवुड निर्देशक डैनी बॉयल की फिल्म स्लमडॉग मिलिनियर ने संगीत कंपोजर ए.आर.रहमान के करियर को नया मुकाम दिया. फिल्म में रहमान के काम ने इसे बेस्ट ऑरिजनल स्कोर और बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग केटेगरी में दो ऑस्कर दिलाए. फिल्म के संगीत को 10 साल होने के मौके पर रहमान की बेटी खातीजा भावुक हो गईं और उन्होंने अपने पिता के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कीं.
एक इवेंट में खातीजा ने कहा, "हालांकि ये दुनिया आपको आपके संगीत और आपको मिले अवॉर्ड्स के चलते जानती है, मैं आपसे बहुत प्यार और आपका बहुत सम्मान करती हूं उस संस्कारों के लिए जो आपने हमें दिए हैं. आपकी विनम्रता मेरे लिए बहुत मायने रखती है. आपने ऑस्कर जीता है तब से लेकर आज तक आपके भीतर का एक अणु तक परिवर्तित नहीं हुआ है."
aajtak.in