10 साल पहले पिता ने जीता था ऑस्कर, भावुक हुईंं रहमान की बेटी

आज से 10 साल पहले ए.आर. रहमान के संगीत से सजी फिल्म स्लमडॉग मिलिनियर को ऑस्कर मिला था. इस मौके पर रहमान की बेटी खातीजा भावुक होती दिखीं.

Advertisement
ए.आर. रहमान ए.आर. रहमान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST

हॉलीवुड निर्देशक डैनी बॉयल की फिल्म स्लमडॉग मिलिनियर ने संगीत कंपोजर ए.आर.रहमान के करियर को नया मुकाम दिया. फिल्म में रहमान के काम ने इसे बेस्ट ऑरिजनल स्कोर और बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग केटेगरी में दो ऑस्कर दिलाए. फिल्म के संगीत को 10 साल होने के मौके पर रहमान की बेटी खातीजा भावुक हो गईं और उन्होंने अपने पिता के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कीं.

Advertisement

एक इवेंट में खातीजा ने कहा, "हालांकि ये दुनिया आपको आपके संगीत और आपको मिले अवॉर्ड्स के चलते जानती है, मैं आपसे बहुत प्यार और आपका बहुत सम्मान करती हूं उस संस्कारों के लिए जो आपने हमें दिए हैं. आपकी विनम्रता मेरे लिए बहुत मायने रखती है. आपने ऑस्कर जीता है तब से लेकर आज तक आपके भीतर का एक अणु तक परिवर्तित नहीं हुआ है."

रहमान की बेटी ने कहा, "पिछले 10 सालों में आपके साथ कुछ नहीं बदला है सिवाए उस वक्त के जो आप अब हमारे साथ कम बिता पाते हैं. मुझे लगता है कि अब आप हमें छोटी-छोटी ट्रिप्स पर ले जाकर इस कमी को भी पूरा कर रहे हैं." खातीजा ने कहा, "मैं आपके दयालू भाव से बहुत प्रभावित हूं. ऐसी तमाम चीजें हैं जो आप लोगों के लिए करते हैं."एक बार एक इवेंट के दौरान खातीजा ने अपने पिता से अपने बच्चों के बारे में कुछ शब्द कहने को कहा था. रहमान ने इस पर कुछ सेकंड का पॉज लिया और फिर कहा, "मैं लोगों को वाकई में कोई मश्वरे नहीं देता हूं. जब तुम तीनों बड़े हो रहे थे तो मैंने कोशिश की कि तुम्हें वह सब सिखाऊं जो मेरी मां ने मुझे सिखाया था. अब वक्त है कि तुम अपने दिलों की सुनो."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement