बॉलीवुड में हर साल कुछ नया बदलाव आ रहा है. एक्ट्रेसेज जैसे दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, विद्या बालन की बदौलत अब बॉलीवुड में महिला किरदार सिर्फ मर्दों की शान बढ़ाने, ग्लैमर पुट देने के लिए नहीं हैं. बल्कि अब एक्ट्रेसेस के लिए कहानियां लिखी जा रही हैं और फ़िल्में बनाई जा रही हैं. बहुत से डायरेक्टर और प्रोड्यूसर महिलाओं पर आधारित कहानियों को तवज्जो भी देते नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेसेज ने अपनी परफॉरमेंस से प्रभावित भी किया है.
पिछले दो सालों में हमने बॉलीवुड में फिल्मों को बड़े पैमाने पर बदलते देखा है. यहां ना सिर्फ बड़े एक्टर्स फेल हुए बल्कि अच्छे कंटेंट को जनता ने ज्यादा पसंद किया. इतना ही नहीं बॉलीवुड की हीरोइन की काया आज के समय में बदलती जा रही है. जहां आलिया भट्ट ने फिल्म राजी में अपने काम से सभी को अपना दीवाना बना लिया तो वहीं डिजिटल प्लेटफार्म पर आईं फिल्में और वेब सीरीज जैसे लस्ट स्टोरीज और मेड इन हैवन ने दर्शकों के दिलों में अलग जगह बनाई.
आइये आपको बताते हैं पिछले दो सालों में रिलीज हुई महिलाओं पर आधारित फिल्मों और वेबसीरीज के बारे में -
अनारकली ऑफ आरा
स्वारा भास्कर की इस फिल्म की कहानी एक नाचने वाली लड़की पर आधारित थी, जिसे जनता ने कुछ खास प्यार नहीं दिया था. हालांकि इस फिल्म में स्वारा भास्कर का काम काफी बढ़िया था.
बेगम जान
विद्या बालन की इस मल्टी स्टारर फिल्म के चर्चे बहुत हुए थे, लेकिन ये फ्लॉप हो गयी थी. ये कहानी एक वैश्यालय की वैश्याओं के बारे में थी, जिन्होंने अपने घर को बचाने के लिए लड़ाई की.
एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा
दो लड़कियों की प्रेम कहानी, जिसे डायरेक्टर शैली चोपड़ा ने खूबसूरती से बनाया था. इस फिल्म में सोनम कपूर का काम थोड़ा फीका था लेकिन अनिल कपूर और फिल्म के गानों ने जनता को खुश किया.
फोर मोर शॉट्स प्लीज
आज के जमाने की लड़कियों की कहानी अमेजन प्राइम
पर रिलीज हुई थी. इस वेब सीरीज को जनता से काफी प्यार मिला. इसमें बानी
जे, कीर्ति कुल्हारी, मानवी गागरू और सयानी गुप्ता ने मुख्य किरदार निभाए.
हैप्पी फिर भाग जाएगी
साल
2016 में आयी डायना पेंटी और जिमी शेरगिल स्टारर फिल्म हैप्पी भाग जाएगी
के सीक्वल में सोनाक्षी सिन्हा ने काम किया था. ये फिल्म दर्शकों को खास
खुश नहीं कर पाईं.
हसीना परकार
श्रद्धा कपूर स्टारर ये
फिल्म मुंबई की फेमस डॉन हसीना पारकर की जिंदगी पर आधारित थी. इस फिल्म की
कहानी अच्छी होने के बावजूद श्रद्धा की एक्टिंग से दर्शकों को निराशा हुई.
लैला
हुमा कुरैशी की ये वेब सीरीज हमें एक ऐसा भविष्य दिखाती है, जो कोई नहीं चाहता. ये वेब सीरीज एक मां और महिला की पीड़ा को दर्शाती है और बताती है कि अगर हमने अपना आज ठीक नहीं किया तो हमारा कल विनाशकारी होगा.
लव सोनिया
एक गरीब घर की लड़की, जिसे जबरदस्ती वैश्यावृति में ढकेल
दिया जाता है. फिल्म लव सोनिया टीवी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर की बॉलीवुड
डेब्यू फिल्म थी, जिसे देश-विदेश में खूब पसंद किया गया. इस फिल्म में
मृणाल के काम की खूब तारीफ भी हुई थी.
लस्ट स्टोरीज
महिलाओं को हमेशा से ही अपनी इच्छाओं को जताने से रोका गया है. ये फिल्म कुछ महिलाओं की कहानी थी, जिसमें दिखाया गया कि सेक्स सिर्फ मर्दों के लिए नहीं होता और कैसे औरत की जिंदगी में इससे असर पड़ता है. एक्ट्रेस मनीषा कोइराला, नेहा धूपिया, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर ने इसमें काम किया था.
मेड इन हैवन सेक्सुअलिटी, रिश्ते और शादी पर बने इस शो ने डिजिटल दुनिया में शोर मचा दिया था. जोया अख्तर का बनाया ये शो दर्शकों का फेवरेट तो बना ही, साथ ही इसकी और इसके स्टार्स की चर्चा और तारीफें भी हुईं.
मॉम
ये फिल्म एक्ट्रेस श्रीदेवी की आखिरी फिल्म थी. ये कहानी थी एक मां की जो अपनी सौतेली बेटी के बलात्कार का बदला लेती है और गुनहगारों को सजा देती है. इस फिल्म में श्रीदेवी ने दमदार परफॉरमेंस दी थी और उनकी खूब तारीफें भी हुईं.
परी
अनुष्का शर्मा की हॉरर फिल्म दर्शकों को ठीकठाक लगी थी. ये एकदम अलग कहानी थी, जिसे काफी अच्छे से बनाया गया था.
राजी
एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी हर फिल्म के साथ अच्छी और अच्छी परफॉरमेंस देती हैं. उन्होंने फिल्म राजी में बेहतरीन अभिनय किया था, जो दर्शकों को बेहद पसंद आया. इस फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री भी पाई थी.
वीरे दी वेडिंग
दोस्ती और शादी पर बनी करीना कपूर की ये कमबैक फिल्म फैंस को पसंद आई थी. इस फिल्म में चार लड़कियों को मॉडर्न स्टाइल में दिखाया गया.