Advertisement

मनोरंजन

जब शादी के द‍िन रो पड़ी थीं नेहा धूप‍िया, 48 घंटे में हुई पूरी तैयारी

ऋचा मिश्रा
  • 21 जून 2018,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST
  • 1/7

अभिनेत्री और पूर्व ब्यूटी क्वीन नेहा धूपिया ने अभिनेता और अपने खास दोस्त अंगद बेदी के साथ 10 मई को हुई शादी का राज खोला.

  • 2/7

नेहा ने शादी से जुड़ा एक 'खौफनाक' अनुभव बताया, मैंने शादी की पूरी तैयारी 48 घंटों में की थी. ये एक हैरान कर देने वाला अनुभव रहा.

  • 3/7

मैंने लगभग इसे एक प्रस्तुति की तरह माना, जैसे किसी ने मुझे कहा हो कि बस दुल्हन बनकर दिल्ली पहुंचें. ऐसा करना आसान नहीं था, लेकिन निर्णय सही था.

Advertisement
  • 4/7

मैं हमेशा से पिंक पोशाक पहनकर शादी करना चाहती थी और मैंने अपने पति को लहंगे से पगड़ी और रूमाल मेल कराने को कहा."

  • 5/7

उन्होंने कहा, "शादी की एक रात पहले की मजेदार कहानी है, क्योंकि मेरा लहंगा दिल्ली पहुंचाना था और वहां आंधी चल रही थी, इसलिए लहंगा नहीं पहुंच पाया.

  • 6/7

जैसे कहते हैं कि यह एक 'सीक्रेट' शादी थी, जिसे उन्होंने अगली सुबह डिलीवर करने को कहा गया, जिससे मैं सहमत नहीं थी और मैंने बताया कि शादी सुबह 9 बजे है. मैं रो रही थी और तभी लहंगा वाला कार्टन आ गया."

Advertisement
  • 7/7

उन्होंने कहा कि इस तरह शादी से पहले का अनुभव 'खौफनाक' रहा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement