वरुण धवन शनिवार को अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल, भइया रोहित धवन और भाभी जानवी के साथ डिनर पर गए.
वरुण ने पैंट और गंजी पहना था. वहीं नताशा ब्लैक जींस और ब्लू क्रॉप टॉप में नजर आईं.
वरुण की भाभी प्रेग्नेंट हैं. वो अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं.
जानवी वन पीस और डेनिम जैकेट में नजर आईं. उन्होंने स्नीकर्स पहने थे.
रोहित भी कैजुअल लुक में दिखे. रोहित ने देसी बॉयज और ढिशूम फिल्में बनाई हैं.
चारों एक ही कार से रवाना हुए.