फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. इसमें वरुण धवन और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं.
यह फिल्म 'हंपटी शर्मा की दुल्हनिया' का सीक्वल है.
रोमैंटिक-कॉमेडी फ्लेवर की यह फिल्म इस साल 10 मार्च को रिलीज हो रही है.
यह कहानी बद्रीनाथ (वरुण धवन) और वैदेही ( आलिया भट्ट) के बीच प्यार पर आधारित है. फिल्म का बैकड्रॉप उत्तर प्रदेश है.
फिल्म को शंशाक खेतान ने डायरेक्ट किया है और ट्रेलर से लग रहा है कि वरुण-आलिया की जोड़ी एक और हिट फिल्म देने जा रही है!
वैसे ट्रेलर लॉन्च करने आए वरुण और आलिया का स्टाइल भी खूब जम रहा था.