बॉलीवुड का ग्लैमर वर्ल्ड धीरे-धीरे श्रीदेवी की मौत के सदमे से बाहर निकलता नजर आ रहा है. दो दिन पहले ही राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह श्रीदेवी के निधन की खबर से बेहद आहत नजर आईं. वीडियो में वह एक्ट्रेस की मौत पर फूट-फूटकर रोती भी दिखी थीं. अब होली के मौके पर राखी अपने दोस्तों के साथ श्रीदेवी की मौत का गम भुलाते दिखीं. उन्होंने होली सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन्हें देखकर लगता है कि वो श्रीदेवी की मौत के सदमे से बाहर निकल चुकी हैं. कुछ टीवी स्टार्स के होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी नजर आई हैं.
राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर होली पार्टी की कई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह दोस्तों के साथ फेस्टिवल को एंजॉय करती दिख रही हैं.
होली सेलिब्रेशन के लिए राखी सफेद रंग के आउटफिट में दिखीं. उनके इस फंकी स्टाइल ने सबका ध्यान खींचा.
सितारों से सजी इस होली पार्टी का आयोजन एक चैनल द्वारा किया गया था. इस दौरान टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेबस भी जश्न का हिस्सा बनें.
होली पार्टी में एक्टर विवियन डीसेना इस अंदाज में दिखे. इनदिनों शक्ति सीरियल में लीड रोल प्ले कर रहा ये स्टार भी होली के रंग में रंगा नजर आया.
एक्टर शब्बीर अाहलूवालिया अपन पत्नी कांची कौल के साथ होली सेलिब्रेशन में पहुंचे.
होली पार्टी में रंगों से नहाए स्टार्स की ये अदा भी कातिलाना नजर आई.
टीवी स्टार्स के केजुअल और कंफर्ट लुक ने होली पार्टी के ग्लैमर का दोगुना कर दिया.