Advertisement

मनोरंजन

तारीफां में वुमन पावर, बोल्ड गाने में यूं दिखीं करीना और उनकी गैंग

महेन्द्र गुप्ता
  • 04 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST
  • 1/9

फिल्म वीरे दी वेडिंग का पहला गाना तारीफां चर्चा में है. इस गाने में करीना कपूर खान, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शि‍खा तलसानिया बोल्ड अंदाज में नजर आई हैं. ये गाना एक लेट नाइट पार्टी के बैकग्राउंड पर सेट है. चारों एक्ट्रेस बिंदास अंदाज में एंजॉय करती नजर आ रही हैं.

  • 2/9

चारों एक्ट्रेस वे सब काम करती हैं, जो आमतौर पर पुरुष करते हैं. सोनम और करीना जहां पुरुषों से घि‍री नजर आती हैं, वहीं एक सीन में सोनम पेमेंट करती दिख रही हैं. इस गाने में महिलाओं का चरित्र पारंपरिक हिंदी फिल्मों से अलग हटकर है.

  • 3/9

वीरे दी वेडिंग का ये गाना फिल्म की चारों मुख्य महिला किरदारों पर फिल्माया गया है. हिंदी फिल्मों में पहले अभिनेताओं के साथ महिलाओं का जिस तरह चित्रण किया जाता था, फिल्म में महिलाओं के साथ पुरुषों का चित्रण वैसे ही किया गया है. हिंदी में संभवत: ये पहली फिल्म होगी जिसमें पुरुष 'स्ट्रिपर्स' की तरह नजर आते हैं.

Advertisement
  • 4/9

वीरे दी वेडिंग के इस गाने में बेहद बोल्ड सीन हैं. हाल ही में फिल्म का जो ट्रेलर जारी हुआ था उसमें कई संवाद भी काफी बोल्ड थे. तारीफां को बादशाह ने गाया है. इस फिल्म का निर्देशन सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने किया है और यह फिल्म 1 जून को रिलीज होगी. इस फिल्म से करीना कपूर, तैमूर के जन्म के बाद कमबैक कर रही हैं.

  • 5/9

फिल्म रिलीज से पहले बोल्ड संवाद और दृश्यों की वजह से चर्चा में है.

  • 6/9

ये फिल्म चार युवतियों की कहानी हैं. चारों एक ट्रिप निकलती हैं, जहां इनके साथ कई रोचक घटनाएं होती हैं.

Advertisement
  • 7/9

वीरे दी वेडिंग की एक्ट्रेस सोनम कपूर, करीना कपूर, स्वरा भास्कर, तृषा तिलसानी फिल्म की प्रमोशन में व्यस्त हैं.

  • 8/9

वीरे दी वेडिंग की कहानी में शादी से पहले की तैयारियां और चार दोस्त लड़कियों की कहानी है.

  • 9/9

हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement