Advertisement

मनोरंजन

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू की तलाश पूरी, ये एक्ट्रेस निभाएंगी रोल

aajtak.in
  • 22 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST
  • 1/6

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इन दिनों सोनू (सोनालिका भिड़े) की वापसी का प्लॉट दिखाया जा रहा है. जल्द नया चेहरा शो में एंट्री लेगा. निधि भानुशाली ने सोनू के किरदार बेखूबी निभाया था. लेकिन उनके शो छोड़ने के बाद मेकर्स नए चेहरे की तलाश में जुट गए. अब लगता है मेकर्स की ये तलाश पूरी हो गई है.


(पलक सिधवानी)

  • 2/6

स्पॉटबॉय ने सोर्स के हवाले से लिखा- शो में सोनू का किरदार अब पलक सिधवानी निभाएंगी. पलक सिधवानी एक नया फेस हैं. इससे पहले वो कई शॉर्ट्स फिल्म और एड कर चुकी हैं.

  • 3/6

सोनू के कैरेक्टर के लिए कई ऑडिशंस हुए. मॉक शूट किए गए और फाइनली पलक को इस रोल के लिए चुन लिया है. स्पॉटबॉय के सोर्स के मुताबिक, पलक ने शो की शूटिंग कर दी है. देखना दिलचस्प होगा कि वो सोनू के किरदार के साथ कितना इंसाफ कर पाती हैं.

Advertisement
  • 4/6

बता दें कि निधि अपनी पढ़ाई के चलते शो को छोड़ा था. निधि, अभी मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से बीए कर रही हैं और काफी अच्छी स्टूडेंट हैं. अब वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहती हैं.


(पलक सिधवानी)

  • 5/6

शो में चल रहे प्लॉट कि बात करें तो आत्माराम भिड़े और माधवी भिड़े अपनी बेटी सोनू को वापस लाने के लिए रत्नागिरी जाने की तैयारी कर रहे हैं. वो सोनू को सरप्राइज देना चाहते हैं.


(पलक सिधवानी)

  • 6/6

लेकिन वहीं सोनू अपने मां-पापा को सरप्राइज देने का प्लान कर रही है. सोनू टपु सेना को फोन करके बताती है कि वापस आ रही है. वहीं आत्माराम और माधवी रत्नागिरी जाने वाले हैं. अब टपु सेना आत्माराम और माधवी को जाने से रोक पाने में कितने कामयाब हो पाते हैं ये देखना होगा.


(पलक सिधवानी)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement