Advertisement

मनोरंजन

कजिन की शादी से पहले निक ने किया था प्रियंका चोपड़ा को प्रपोज?

हंसा कोरंगा
  • 27 जून 2018,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST
  • 1/6

इन दिनों प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के अफेयर की चर्चा बॉलीवुड से हॉलीवुड तक है. डेटिंग के बाद दोनों के जुलाई-अगस्त में सगाई करने की खबरें आ रही हैं. दोनों का अफेयर सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग टॉपिक बना हुआ है. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि कैसे इनकी लव स्टोरी शुरू हुई और निक ने कैसे-कब देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को प्रपोज किया. लेकिन फैंस को ये जानने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. मीडिया में आ रही रिपोर्ट के हवाले से हम बता रहे हैं कि निक ने एक्ट्रेस को कब प्रपोज किया..

  • 2/6

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, ''न्यू जर्सी में निक ने अपने कजिन की शादी से पहले प्रियंका को प्रपोज किया था. इस वेडिंग में एक्ट्रेस स्पेशल गेस्ट थीं. वेडिंग की वायरल हुई तस्वीरों में प्रियंका-निक की केमिस्ट्री चर्चा में रही थी. शादी में एक्ट्रेस निक के भाई और माता-पिता से मिली थीं.''

  • 3/6

निक जोनस इन दिनों भारत में हैं. पहले प्रियंका ने मुंबई में उन्हें अपनी मां से मिलवाया. इसके बाद प्रियंका अपनी कजिन परिणीति, दोस्तों और निक जोनस के साथ गोवा रवाना हुईं. फिलहाल निक और प्रियंका गोवा में ही हैं. जबकि परिणीति मुंबई वापस आ चुकी हैं.

Advertisement
  • 4/6

मुंबई में डिनर डेट पर जाते वक्त प्रियंका और निक एक जैसी रिंग पहने नजर आए थे. जिसके बाद कयास लगाए गए कि दोनों ने सगाई कर ली है. लेकिन ये खबर झूठी है क्योंकि फोटो में प्रियंका ने ये अंगूठी अपनी रिंग फिंगर में पहनी हुई है. जबकि निक ने रिंग मिडल फिंगर में पहन रखी है.

  • 5/6

खबरों की मानें तो निक चाहते हैं कि प्रियंका उनके साथ लिव-इन में रहे. निक अपने करीबियों को कह रहे हैं कि वो प्रियंका के लिए सीरियस हैं और उन्होंने प्रियंका को साथ रहने के लिए भी कहा है. निक को यह अच्छा लगता है कि प्रियंका उनकी एक्स गर्लफ्रेंड्स से समझदार हैं. दोनों का रिश्ता बहुत अच्छा है.

  • 6/6

बता दें, निक अमेरिकी सिंगर और गीतकार हैं. उनकी उम्र 25 साल है. वो उम्र में प्रियंका से 10 साल छोटे हैं. दोनों की मुलाकात टीवी शो क्वांटिको के दौरान एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement