साउथ फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी 22 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. 20 अगस्त को उनकी फिल्म Sye Raa Narasimha Reddy की टीजर वीडियो रिलीज किया गया. मूवी के लुक पोस्टर भी सामने आ चुके हैं.
इस फिल्म में चिरंजीवी, नरसिम्हा रेड्डी की भूमिका निभाते नजर आएंगे. 64 साल की उम्र में चिरंजीवी मूवी में दमदार एक्शन करते दिखेंगे. टीजर वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म में एक्शन को लेकर चिरंजीवी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ये मेरे लिए बेहद चैलेंजिंग रहा.
अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. इस मूवी में वो नरसिम्हा रेड्डी के गुरु के रोल में दिखेंगे. पोस्टर में अमिताभ बच्चन का इंटेंस लुक नजर आ रहा है. अमिताभ के कैरेक्टर का नाम Gosaayi Venkanna है.
भोजपुरी और हिंदी सिनेमा से अपनी पहचान बनाने वाले रवि किशन भी इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगे. रवि किशन हाल ही में बीजेपी के टिकट पर सांसद बने हैं.
सुपरस्टार विजय सेतुपति Raaja Pandi के किरदार में होंगे. वो नरसिम्हा की आर्मी के सबसे दमदार फाइटर होंगे.
तमन्ना भाटिया भी फिल्म में लक्ष्मी का रोल करती नजर आएंगी. फिल्म वो नरसिम्हा रेड्डी की ताकत बनेंगी.
पोस्टर में एक्ट्रेस नयनतारा रानी के गेटअप में नजर आ रही हैं. उनका लुक सादगी से भरा है.
जगपति बाबू का फिल्म में Veera Reddy का किरदार निभाते नजर आएंगे.
फिल्म में किच्चा सुदीप के किरदार का नाम Avuku Raju है. नरसिम्हा रेड्डी एक महत्वाकांक्षी नेता और ब्रिटिश शासन के खिलाफ विद्रोह करने वाले फाइटर हैं. पहली बार सिनेमा के पर्दे पर नरसिम्हा रेड्डी की भव्य कहानी नजर आएगी.
बता दें कि मूवी को चिरंजीवी के बेटे राम चरन ने प्रोड्यूस किया है, जबकि सुरेंदर रेड्डी निर्देशक हैं.