Advertisement

मनोरंजन

अज़ान पर जताई थी आपत्ति, इस्लामिक समेत दुनियाभर में गाए हैं सोनू ने गाने

aajtak.in
  • 30 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST
  • 1/8

इसमें कोई दोराय नहीं है कि सोनू निगम ने संगीत की दुनिया में एक खास मुकाम हासिल किया है. बचपन से ही उन्हें संगीत में दिलचस्पी थी और बेहद छोटी उम्र से सोनू निगम ने गाना शुरू कर दिया था. इसके अलावा उन्होंने अभिनय किया और म्यूजिक भी कंपोज किया. मगर जितने सफल वे सिंगिंग में रहे उतने और किसी फील्ड में नहीं हो पाए. सिंगिंग के अलावा वे कॉन्ट्रोवर्सीज की वजह से भी सुर्खियों में रहते हैं.

  • 2/8

चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में सोनू ने 'कामचोर', 'हमसे है जमाना' और 'तकदीर' जैसी फिल्मों में भी काम किया है. आइए जानते हैं इस मशहूर फनकार के बारे में कुछ खास बातें  सोनू निगम का जन्म 30 जुलाई 1973 को हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ था. सोनू के पिता भी मशहूर सिंगर 'अगम कुमार निगम' हैं.

  • 3/8

सोनू निगम ने लगभग 4 साल की उम्र में ही अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत कर दी थी जब वो अपने पिता को स्टेज पर ज्वाइन करके मोहम्मद रफी का गाना 'क्या हुआ तेरा वादा' गाया करते थे. हिंदी के अलावा सोनू ने उड़िया, तमिल, पंजाबी, बंगाली, असामी, मलयालम, तेलुगु, और नेपाली भाषाओं में भी गीत गाया है.

Advertisement
  • 4/8

अजान पर कॉन्ट्रोवर्सियल बयान देने वाले सोनू निगम इस्लामिक डिवोशनल सॉन्ग भी गा चुके हैं. वे कई सारी इस्लामिक कंट्रीज में भी गाने गा चुके हैं. वे नॉर्थ अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रिका और एशिया के विभिन्न देशों में परफॉर्म कर चुके हैं जिसमें इस्लामिक मुल्क भी शामिल हैं.

  • 5/8

इसके अलावा वे फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'रिओ' और 'अलादीन' के हिन्दी डबिंग में अपनी आवाज भी दी थी. छोटी सी उम्र में सोनू के बेटे 'नेवान निगम' ने भी 'कोलावरी डी' गीत को अपने स्टाइल में गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया था. खबरों के मुताबिक, फिल्म '1942 अ लव स्टोरी' में गानों के लिए आर डी बर्मन की पहली पसंद सोनू निगम ही थे. बाद में वो गीत कुमार सानु ने गाए थे.  सोनू निगम ने उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान से गाने की शिक्षा ली.

  • 6/8

अजान कॉन्ट्रोवर्सी की बात करें तो सोनू निगम ने मस्जिद में होने वाली अजान पर एक ट्वीट किया जिससे खूब बवाल मचा था. बता दें कि मस्जिदों में सुबह ऊंची आवाज में अजान होती है और इसके लिए लाउड स्पीकर भी लगाए जाते हैं.

Advertisement
  • 7/8

इसी पर सोनू निगम ने ट्वीट किया कि अगर वो मुस्ल‍िम नहीं हैं तो मस्जिद की अजान की आवाज से उनको क्यों रोज सुबह उठना पड़ता है. साथ ही उन्होंने यह भी लिखा था कि कब तक हम लोगों को ऐसी धार्मिक रीतियों को जबरदस्ती ढोना पड़ेगा.

  • 8/8

फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement