Advertisement

मनोरंजन

चर्चा में आई सोनम की टी-शर्ट, एयरपोर्ट पर दिखा रॉकिंग लुक

पूजा बजाज
  • 29 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST
  • 1/8

बॉलीवुड का स्टाइलिश कपल बन चुके सोनम और आनंद आहूजा एक बार फिर कूल लुक में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए.

  • 2/8

मुंबई एयरपोर्ट पर पति आनंद आहूजा संग सोनम कपूर Mr. India प्रिंट की टी शर्ट पहने नजर आईं.

  • 3/8

सोनम पापा अनिल कपूर की हिट फिल्म Mr. India के टाइटल वाली शर्ट पहनकर परफेक्ट रेट्रो लुक में नजर आई.

Advertisement
  • 4/8

सोनम कपूर और आनंद हमेशा की तरह हाथों में हाथ डाले रोमांटिक अंदाज में दिखें.

  • 5/8

बता दें सोनम का ये फंकी लुक उनकी डिजाइनर बहन रिया कपूर की देन है. उनके ब्रांड Rheson की कलेक्शन से इस ब्राइट टी-शर्ट को सोनम ने एयरपोर्ट लुक के लिए चुना.

  • 6/8

वाइट शर्ट के साथ टी-शर्ट को लेयरड स्टाइल में पहनकर पहुंची सोनम का ये स्टाइल हिट नजर आया.

Advertisement
  • 7/8

बता दें सोनम द्वारा Mr. India के टाइटल वाली टी शर्ट पहनने के बाद उनकी इस फिल्म के सीक्वल में नजर आने की भी चर्चा शुरू हो गई है.

  • 8/8

सोनम जल्द ही पापा अनिल कपूर संग फि‍ल्म 'इक लड़की को देखा तो ऐसा लगा.'

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement