बॉलीवुड का स्टाइलिश कपल बन चुके सोनम और आनंद आहूजा एक बार फिर कूल लुक में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए.
मुंबई एयरपोर्ट पर पति आनंद आहूजा संग सोनम कपूर Mr. India प्रिंट की टी शर्ट पहने नजर आईं.
सोनम पापा अनिल कपूर की हिट फिल्म Mr. India के टाइटल वाली शर्ट पहनकर परफेक्ट रेट्रो लुक में नजर आई.
सोनम कपूर और आनंद हमेशा की तरह हाथों में हाथ डाले रोमांटिक अंदाज में दिखें.
बता दें सोनम का ये फंकी लुक उनकी डिजाइनर बहन रिया कपूर की देन है. उनके ब्रांड Rheson की कलेक्शन से इस ब्राइट टी-शर्ट को सोनम ने एयरपोर्ट लुक के लिए चुना.
वाइट शर्ट के साथ टी-शर्ट को लेयरड स्टाइल में पहनकर पहुंची सोनम का ये स्टाइल हिट नजर आया.
बता दें सोनम द्वारा Mr. India के टाइटल वाली टी शर्ट पहनने के बाद उनकी इस फिल्म के सीक्वल में नजर आने की भी चर्चा शुरू हो गई है.
सोनम जल्द ही पापा अनिल कपूर संग फिल्म 'इक लड़की को देखा तो ऐसा लगा.'