Advertisement

मनोरंजन

सोनम का संगीत आज, इन सेलेब्स के डांस परफॉर्मेंस पर सबकी नजर

हंसा कोरंगा
  • 07 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST
  • 1/7

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं, रविवार को उनकी मेहंदी सेरेमनी हुई. जहां उनके फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स ने जमकर डांस और मस्ती की. आज एक्ट्रेस की संगीत सेरेमनी है. ये इवेंट काफी मजेदार और हैपनिंग होने वाला है. सोनम के संगीत में उनके फ्रेंड्स और घरवाले स्पेशल डांस परफॉर्मेंस देंगे. आइए जानते हैं सोनम के संगीत फंक्शन से जुड़ी सारी डिटेल्स...

  • 2/7

संगीत का वेन्यू सनटेक, सिग्नेचर आईलैंड, BKC है. संगीत की रात में चार चांद लगाने की पूरी तैयारी हो चुकी है. घरवालों के अलावा कई सेलेब्स डांस परफॉर्मेंस देंगे. वरुण धवन, जैकलीन, स्वरा भास्कर, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, जाह्नवी कपूर, करण जौहर डांस फ्लोर पर थिरकेंगे. वहीं सोनम-आनंद आहूजा के मसक्कली गाने पर डांस करने की भी चर्चा है.

  • 3/7

चर्चा है कि अनिल कपूर 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'दिल धड़कने दो' के 'गल्ला गोडियां' गाने पर परफॉर्म करेंगे.

Advertisement
  • 4/7

सोनम के फ्रेंड्स सलमान-कटरीना के हिंट नबर 'स्वैग से स्वागत' पर थिरकेंगे. वहीं सोनम-आनंद आहूजा के मसक्कली गाने पर डांस करने की भी चर्चा है.

  • 5/7

सोनम कपूर के संगीत में अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह साथ में डांस परफॉर्म करेंगे. दोनों का ये डांस एक्ट हाई लेवल एनर्जी से भरा होगा. रणवीर और अर्जुन 'माइ नेम इज लखन' गाने पर डांस करेंगे.

  • 6/7

करण जौहर 'प्रेम रतन धन पायो' पर डांस करेंगे. इससे पहले भी करण जौहर कई शादी समारोह में डांस कर चुके हैं.

Advertisement
  • 7/7

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनम की कजिन जाह्नवी कपूर श्रीदेवी के हिट गाने 'मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियां हैं' और 'किसी के हाथ ना आएगी ये लड़की' पर संगीत सेरेमनी में डांस करने वाली हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement