बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे कुछ महीने पहले न्यूयॉर्क से हाई ग्रेड कैंसर का इलाज करा कर वापस लौट चुकी हैं. पिछले साल जुलाई में सोनाली ने कैंसर होने की जानकारी शेयर की थी. सोनाली के मुश्किल वक्त में परिवार के अलावा उनकी दो ब्रेस्ट फ्रेंड्स ने खूब हिम्मत बढ़ाई. सोनीली बेंद्रे ने अपनी दोस्त सुजैन खान और गायत्री ओबेरॉय संग नेहा धूपिया के चैट शो BFFs विद वॉग में शिरकत की.
शो में सोनाली बेंद्रे में कैंसर से अपनी जंग पर बात की. इस दौरान वे बात करते-करते भावुक भी हो उठीं. सोनाली ने शो में बताया कि जब उन्हें खुद को कैंसर होने के बारे में पता चला था तो उन्होंने कैसा महसूस किया था. वो रात एक्ट्रेस के लिए कितनी मुश्किल बीती थी.
बकौल सोनाली- मैंने उस मोमेंट में फैसला कर लिया था कि अब कोई रोना नहीं होगा. बस स्माइल और खुशियां होंगी. जब मैंने सूरज को आते देखा और वो मुझे क्लिक कर गया. मैंने अपनी फैमिली और दोस्तों को तस्वीर भेजी और कहा कि 'Girls, Switch on the Sunshine'.
सोनाली बेंद्रे ने कहा- बीमारी में मेरी इन दो दोस्तों ने मुझे काफी सपोर्ट किया. वे हर वक्त मेरे साथ खड़ी रहीं. मुझे लगता है कि ये बेस्ट हैं. बता दें, गायत्री और सुजैन एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे से मिलने न्यूयॉर्क भी जाते रहते थे.
बता दें, कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान सोनाली बेंद्रे सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव थीं. उनकी इंस्टा पोस्ट से #OneDayAtATime और #SwitchOnTheSunshine ट्रेंड में रहे. उनके ज्यादातर पोस्ट में ये दोनों हैशटैग्स ट्रेंड में रहे.
आज तक से बातचीत में सोनाली ने कहा था- गोल्डी ने मुझे इस जर्नी में बेहद मोटिवेट किया. वे मुझे हमेशा कहते थे सोनाली हम ये जंग जीत जाएंगे. वे हर सुबह मुझे प्रोत्साहित करते और कहते सोनाली वन डे एट अ टाइम. ऐसे ही #OneDayAtATime शुरू हुआ. हर वक्त जब भी मैं नर्वस होती तो मैं कहती स्विच इट ऑन सोनाली-स्विच इट ऑन. यही से #SwitchOnTheSunshine ट्रेंड में आया.''