गोविंदा की भांजी और एक्ट्रेस सौम्या सेठ प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनका बेबी बंप नजर आ रहा है.
सौम्या ने इसी साल 15 जनवरी को डायरेक्टर अरुण कपूर से यूएस में शादी की थी. वो अपने पति के साथ वहीं रहती हैं. 2016 में दोनों ने सगाई की थी, जिसकी खबर मीडिया को नहीं लगी थी.
सौम्या 'अशोक सम्राट', 'नव्या', 'दिल की नजर से खूबसूरत', 'वी द सीरियल' में नजर आ चुकी हैं.
उन्होंने 2007 में आई फिल्म ओम शांति ओम में छोटा सा रोल भी निभाया था.
एक्टर्स कृष्णा अभिषेक. रागिनी खन्ना, सौम्या के कजिन्स हैं.
Pictures: Instagram/somyaseth