शाहरुख खान के बेटे अबराम खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर के वायरल होने की वजह है अबराम खान के जूते. दरअसल, अबराम ने अपने फैशन स्टाइल से इंडस्ट्री में नए मिसमैच फैशन ट्रेंड को चर्चा में ला दिया है.
अबराम की वायरल तस्वीर अपनी मां गौरी खान और करण जौहर के बच्चों यश और रूही के साथ की है. बच्चों संग संडे की मस्ती करते हुए गौरी खान ने रविवार को इस तस्वीर को साझा किया था. तस्वीर में अबराम ब्लू और रेड कलर के मिसमैच शूज में नजर आए.
अबराम का ये अनोखा फैशन स्टाइल पहली बार देखने को नहीं मिला है. इससे पहले जब मुंबई में वोटिंग के दिन ( चौथा फेज, 29 अप्रैल) वो शाहरुख के साथ बूथ पर पहुंचे थे, उस दिन भी उनका ये फैशन स्टाइल नजर आया था.
अबराम खान प्ले स्कूल टाइम में भी अपने इस फैशन स्टाइल को कैरी करते हैं. इन जूतों के कीमत की पर गौर करें तो Balenciaga ब्रांड के हैं. इनकी ऑनलाइन कीमत तकरीबन 20 हजार के आस पास बताई जा रही है.
बॉलीवुड स्टार किड्स में करीना कपूर के बेटे तैमूर और शाहरुख खान के बेटे अबराम, करण जौहर के बच्चे यश और रूही अक्सर अपने स्टाइल की वजह से चर्चा में रहते हैं. बीते दिनों करण जौहर ने बताया था कि उनके बच्चे फेस्टिवल में मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर कलेक्शन को पहनते हैं.
PHOTOS: इंस्टाग्राम