Advertisement

मनोरंजन

किस गर्लफ्रेंड ने शाहिद को दिया धोखा? जानें मीरा के सामने क्या कहा

ऋचा मिश्रा
  • 20 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:34 PM IST
  • 1/8

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत करण जौहर के शो कॉफी विद करण के बाद नेहा धूपिया के शो BFFs with Vogue में पहुंचे. इस दौरान नेहा ने शाहिद और मीरा ने एक दूसरे के बारे में खुलकर बातचीत की.

  • 2/8

शो के दौरान नेहा ने शाहिद से पूछा कि क्या उन्हें उनकी एक एक्स ने चीट किया था. अगर किया तो वह कौन थीं? इस सवाल के जवाब में शाहिद कपूर हंसने लगे. तभी शाहिद की पत्नी मीरा बोल पड़ी कि से पूछि‍ए कि कितनी लड़कियों ने उन्हें चीट किया?

  • 3/8

शाहिद ने इस सवाल के जवाब में कहा कि पर कहा कि एक गर्लफ्रेंड ने तो चीट किया था लेकिन दूसरे के लिए मैं कंफर्म नहीं हूं. अब शाहिद किस की बात कर रहे थे पता नहीं लेकिन करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा के अलावा, विद्या बालन और सोनाक्षी सिन्हा के साथ भी उनका अफेयर काफी चर्चा में रहा है.

Advertisement
  • 4/8

इस दौरान इस कपल ने खुलकर अपनी लाइफ से जुड़ी बातें कीं. नेहा ने मीरा से इस दौरान सवाल किया कि पार्टी में अक्सर सबसे बोरिंग सेलेब कौन होता है? इस पर मीरा ने छूटते ही शाहिद का नाम ले लिया. ये जवाब सुन शाहिद हैरान हो गए, फिर मीरा ने हंसते हुए कहा कि मैं तो मजाक कर रही थी.

  • 5/8

शाहिद ने शादी से पहले और शादी के बाद की लाइफ में होने वाले बदलाव के बारे में भी बताया.  एक्टर ने बताया कि मुझे अकेले रहने की आदत थी. शादी के बाद मीरा जब घर आईं तो इनकी वार्डरोब तैयारी नहीं थी. मैंने अपनी अल्मीरा में जगह बनाई थी.

  • 6/8

शाहिद ने ये खुलासा भी किया कि मुझसे ज्यादा बड़ा जूतों का कलेक्शन मीरा के पास है.

Advertisement
  • 7/8

बता दें पद्मावत की सक्सेस के बाद शाहिद इन दिनों बत्ती गुल मीटर चालू में काम कर रहे हैं.

  • 8/8

PHOTO: इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement