'ससुराल गेंदा फूल' के ईशान यानी जय सोनी पापा बन गए हैं. उनकी पत्नी पूजा ने बेटी को जन्म दिया है.
बेटी का जन्म 18 अप्रैल को हुआ.
इस साल जनवरी में पूजा की गोद भराई की रस्म हुई थी.
जय और पूजा की शादी 2014 में हुई थी. ये अरैंज मैरिज थी.
जय अंतिम बार 'भाग बकुल भाग' में नजर आए थे. इसके अलावा उन्होंने 'बा, बहू और बेबी' में भी काम किया है.