Advertisement

मनोरंजन

बर्थडे सेलिब्रेट करने श्रीलंका पहुंचे संजीवनी फेम नमित, शेयर की रोमांचक तस्वीरें

aajtak.in
  • 29 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST
  • 1/8

टीवी सीरियल संजीवनी के एक्टर नमित खन्ना ने हाल ही में अपना बर्थडे मनाया. उन्होंने बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए श्रीलंका को चुना. नमित इन दिनों बर्थडे वेकेशन पर हैं और अपने 34वें बर्थडे पर श्रीलंका के खूबसूरत नजारों के बीच एंजॉय कर रहे हैं.

  • 2/8

नमित खन्ना ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वे एडवेंचरस मोड में नजर आ रहे हैं. उन्होंने हाथ में मगरमच्छ का बच्चा पकड़ रखा है. इस दौरान वे काफी खुश भी महसूस कर रहे हैं. नमित कैजुअल लुक में हैं.

  • 3/8

नमित ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा- मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं. खूबसूरत श्रीलंका में एंजॉय करते हुए. मुझे जन्मदिन के मौके पर विश करने के लिए सभी का ढेर सारा शुक्रिया. मैं वास्तव में आप सभी की दुआओं को आते हुए महसूस कर रहा हूं.

Advertisement
  • 4/8

नमित ने आगे कहा कि मेरे पास कम समय है इसलिए मैं इस दौरान के हर मोमेंट को पूरी तरह से एंजॉय करना चाहता हूं. मैं इस दौरान पूरी कोशिश कर रहा हूं कि मैं अपने फोन से दूर रहूं. जब मैं इन सबसे फ्री हो जाऊंगा तब कॉल रिसीव करूंगा. सभी को ढेर सारा प्यार.

  • 5/8

बता दें कि जन्मदिन के मौके पर एक्टर को हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. संजीवनी में उनकी कोस्टार और डॉक्टर अंजली का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने उन्हें विश करते हुए लिखा- हैपी बर्थडे नमिता. आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां. अपना समय खुद के साथ एंजॉय करें. आपकी यात्रा मंगलमय हो. भगवान की कृपा बनी रहे.

  • 6/8

सीरियल में नमित के भाई का रोल प्ले करने वाले एक्टर Jason Tham ने भी नमित को बर्थडे विश किया. उन्होंने लिखा- मेरे भाई को जन्मदिन की बधाई. मुझे ये कहते हुए खुशी हो रही है कि आपका पागलपन और मजाकिया अंदाज मुझसे काफी मिलता है.

Advertisement
  • 7/8

जेसोन ने आगे कहा कि मजाक से अलग आप एक मधुर इंसान हैं और आत्मिक रूप से बहुत सुंदर हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि आप जो कुछ भी चाहते हैं वो आपको इस साल मिले. इस खास मौके पर मैं आपके साथ की पहली तस्वीर शेयर कर रहा हूं. अब आप मेरे लिए भी श्रीलंका से कुछ लाइएगा.

  • 8/8

फोटोज इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement