संजय ने कहा, "मैं उसके लिए प्रोटेक्टिव फील करता हूं. उसका इंस्टाग्राम
पर अलग अकाउंट है. लेकिन कुछ चीजें हमारे काबू के बाहर हैं."
बकौल, संजय वह रेस्तरां जाती है, फिल्म देखने जाती है, हम उसे इसलिए घर पर बंद नहीं कर सकते, ताकि उसकी कोई फोटो क्लिक न कर ले.
शनाया सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के चलते अकसर खबरों में आ जाती हैं. बताया जाता है कि शनाया शाहरुख खान की बेटी सुहाना की अच्छी दोस्त हैं.
संजय कहते हैं कि उन्होंने अपनी बेटी को प्रशंसा या आलोचना को सीरियसली न लेने की सलाह दी है.