Advertisement

मनोरंजन

सैक्रेड गेम्स की एक्ट्रेस से पूछा ट्रांसजेंडर हो या नहीं? मिला ये जवाब

ऋचा मिश्रा
  • 30 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST
  • 1/8

सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर नेटफ्ल‍िक्‍स वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स प‍िछले द‍िनों काफी चर्चा में रही है. इस सीरीज में सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं एक्ट्रेस कुब्रा सैत, ज‍िन्होंने फिल्म में ट्रांसजेंडर का रोल निभाया. एक्ट्रेस के रोल का इम्पैक्ट ये पड़ा कि कई लोगों ने उन्हें असल में ट्रांसजेंडर माना ल‍िया. कुब्रा से कई इंटरव्यू के दौरान ये बात पूछी गई, क्या वो ट्रांसजेंडर हैं? इन सवालों को कुब्रा ने द‍िलचस्प जवाब द‍िया.

  • 2/8

मिड डे को द‍िए इंटरव्यू में कुब्रा ने कहा, जब लोग पूछते हैं मैं ट्रांसजेंडर हूं? तो ये सवाल मुझे मेरी तारीफ करने जैसा लगता है. क्योंकि मैंने किसी किरदार में इस कदर जान फूंक दी कि लोग उसे सच मान बैठे हैं. ये मेरे काम की सराहना है.

  • 3/8

कुब्रा कहती हैं, मैंने ट्रांसजेंडर के रोल को उतनी ही ईमानदारी से न‍िभाया है. ठीक वैसे ही जैसा मैं 6 साल की उम्र में स्कूल प्रोग्राम के दौरान पेड़ का रोल न‍िभाकर करती थी.

Advertisement
  • 4/8

प‍िछने द‍िनों कुब्रा ने एक इंटरव्यू में सीरीज में द‍िए बोल्ड सीन की मेकिंग को लेकर दिलचस्प खुलासे किए. कुब्रा ने सीन को लेकर, "अनुराग कश्यप ने ऑडिशन में ही मुझे न्यूड सीन के बारे में बता दिया था. उन्होंने कहा था कि ये सीन बेहद संजीदगी और खूबसूरती से फिल्माया जाएगा. जब ये सीन शूट हो जाएगा तब तुम्हे पता चलेगा कि ये कितना जरूरी था. जब तुम एक बेहतरीन काम करते हो तो उसमें कोई चीज गलत नहीं हो सकती."

  • 5/8

सीरीज में ये सीन नवाजुद्दीन और कुब्रा के बीच शूट किया गया है. सीन में पार‍ितोष से गायतोंडे (नवाज) की कुकु (कुब्रा) को लेकर बहस होती है. बहस के बाद गायतोंडे कुकु के पास आता है, वो उसे प्यार करता है. दोनों की लंबी बातचीत होती है. इस बातचीत के बाद गायतोंडे कुकु से उसका प्राइवेट पार्ट देखने की बात कहता है. इस फ्रंट न्यूड सीन शूट करने के बारे में कुब्रा ने बताया, "अनुराग ने मुझसे ये न्यूड सीन करीब 7 बार करवाया. हर बार सीन शूट करने के बाद वो मेरे पास आते और कहते- सॉरी तुम्हें एक बार सीन और करना होगा और मैं वो सीन करती रही."

  • 6/8

कुब्रा ने कहा, "ये सीन करना आसान नहीं था. सीन की शूट‍िंग के दौरान अनुराग मुझसे कहते कि देखो मुझसे नफरत मत करना. मुझे पता है कि तुम मुझसे नफरत करती हो प्लीज ऐसा मत करना."

Advertisement
  • 7/8

बता दें कि इस सीरीज की कहानी 80 के दशक की है जो सरताज सिंह यानी सैफ अली खान के आसपास घूमती है. वह मुंबई पुलिस का एक अफसर है, जो अपराधी गणेश गायतोंडे से लड़ता है. गणेश खुद को भगवान समझता है. ये कहानी विक्रम चंद्रा के इसी नाम के बेस्ट सेलिंग नॉवल से एडॉप्ट किया गया है, लेकिन कई बदलाव किए गए हैं. नवाज सीरीज में अंडरवर्ल्ड डॉन की भूमिका में हैं.

  • 8/8

सेक्रेड गेम्‍स को विक्रमादित्‍य मोटवानी और अनुराग कश्‍यप ने मिलकर निर्देशित किया है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement