Advertisement

मनोरंजन

ब्लू जींस-ब्लैक टॉप में द‍िखा रेखा का स्वैग, वेस्टर्न लुक वायरल

ऋचा मिश्रा
  • 21 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST
  • 1/7

ह‍िंदी स‍िनेमा की चुन‍िंदा खूबसूरत अदाकाराओं में एक रेखा को आमतौर पर स‍िल्क और कांजीवरम साड‍़‍ियों में देखा जाता है. लेकिन रेखा का वेस्टर्न लुक इन द‍िनों छाया हुआ है. हाल ही में रेखा मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर स्पॉट हुईं.

  • 2/7

रेखा ने इंड‍ियन लुक छोड़क ब्लू जींस ब्लैक टॉप पहना हुआ था.

  • 3/7

वेस्टर्न लुक के साथ मैच‍िंग सैंडल और हाई बन हेयर स्टाइल रेखा के लुक को परफेक्ट बना रहा था.

Advertisement
  • 4/7

रेखा वेस्टर्न लुक में भी इंड‍ियन लुक की तरह खूबसूरत लग रही थीं.

  • 5/7

काला चश्मे के साथ रेखा का ये ग्लैमरस लुक टॉप एक्ट्रेस के फैशन को मात दे सकता है.

  • 6/7

डि‍जाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ रेखा.

Advertisement
  • 7/7

PHOTO: योगेन शाह

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement