विश्वकप में मैच भारत के हाथों मैच हारने के बाद पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मोहसिन खान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की क्रिकेट समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. पीसीबी ने गुरुवार को बताया कि मोहसिन ने पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी से निवेदन किया कि उन्हें इस पद से मुक्त किया जाए. मोहसिन खान भले ही पाकिस्तान के क्रिकेटर हैं, लेकिन उनका हिंदुस्तान से भी खास कनेक्शन रहा है.
मोहसिन खान का खास कनेक्शन हैं एक्ट्रेस रीना रॉय. करियर के शुरुआती दिनों में रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा के चर्चे खूब रहे. शत्रुघ्न सिन्हा ने रीना से शादी नहीं रचाई. इसके बाद रीना की मुलाकात मोहसिन खान से हुई. दोनों ने जल्द शादी का फैसला किया.
रीना ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी की. मोहसीन शादी के बाद अपने क्रिकेट करियर को छोड़ कर बॉलीवुड चले आए थे. रीना ने उनके साथ कुछ फिल्मों में भी काम भी किया और उनकी एक बेटी भी हुई. हालांकि दोनों की शादी कुछ वक्त बाद टूट गई.
पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहसिन खान संग रीना उस वक्त अपने करियर के टॉप पर थीं. लेकिन प्यार में उन्होंने करियर छोड़ पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी कर ली थी.
रीना और मोहसिन का ये रिश्ता ज्यादा दिन चल नहीं पाया. दोनों की एक बेटी है. रिपोर्ट के मुताबिक मोहसिन खान अपनी बेटी को जन्नत बुलाते थे. लेकिन रीना रॉय ने उसका नाम सनम रखा था. ये नाम रीना ने 1982 में उनकी हिट फिल्म सनम तेरी कसम से प्रेरित होकर रखा था.
रीना और मोहसिन का रिश्ता जब टूटा तो सवाल बेटी की कस्टडी का आया. तलाक के बाद बेटी की कस्टडी मोहसिन को मिली. इसके बाद रीना ने लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी और आखिरकार अपनी बेटी की कस्टडी पाई.